लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत लगी पटाखा बाजार में सोमवार रात पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष लाठी-डंडों और ईंट, पत्थर लेकर एक दूसर पर टूट पड़े. मारपीट से बाजार में अफरातफरी मच गई. इस दौरान उपद्रवियों ने कई कारों के शीशे भी तोड़ डाले. मारपीच में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. पुलिस ने मौके पर मिले चार लोगों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
चौकी प्रभारी तेलीबाग राजेश कुमार यादव के अनुसार तेलीबाग के रहने वाले नंदन यादव सोमवार रात अपनी फारचूनर गाड़ी से बाजार गए थे. पटाखा बाजार में उनकी भी दुकानें लगी थीं. पटाखा चलाने को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी. नन्दन ने भाई के साथ मिलकर युवकों से अभद्रता की थी. उसके बाद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने नंदन, पवन, मुकेश, चन्दन आदि को जमकर पीटा. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. सभी को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग निकले थे. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं.
विवाद की यह बात सामने आई : 13 नंबर को शाम करीब 6 बजे पटाखा बाजार तेलीबाग में चंदन यादव की दुकानें लगी थीं. पटाखा बाजार में पटाखे फोड़ रहे सौरभ उर्भ भूरी से पटाखे जलाने को लेकर कहासुनी हुई. जिसमें चंदन यादव ने अपने भाई नंदन यादव को फोन करके बुलाया. नंदन यादव फॉर्च्यूनर में सात लोगों को लेकर पहुंचा था. बताया गया सभी नशे में थे. इन लोगों ने सौरभ उर्फ भूरी व प्रदीप और दो अन्य लड़कों को जमकर फटकारा व डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. घायल सौरभ उर्फ भूरी ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद करीब एक दर्जन साथी उसके वहां आ पहुंचे और दोनों गुट में पथराव हुआ. जिसमें चंदन की तरफ से दो लोगों को ईंट लगा है. सौरभ उर्फ भूरी का ग्रुप भाग गया था. भूरी ग्रुप के भी कुछ लोग घायल हैं.
इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पटाखा बाजार में कुछ लोग पटाखा चला रहे थे. वहां मौजूद नन्दन यादव ने उन्हें टोका था. जिस पर उन्होंने एकजुट होकर नंदन से मारपीट की. मारपीट में घायल नंदन को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. मारपीट मामले में सौरभ उर्फ भूरी का नाम आया है. भूरी का नाम क्षेत्रीय दबंग की लिस्ट में है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में शराब ठेकेदार ने युवक को डंडे से पीटा, चटोरी गली में हुई मारपीट
पटाखे बाजार में लगी भीषण आग, 15 दुकानों के साथ बाइक भी जलकर खाक