लखनऊ: जिले के बंथरा थाना क्षेत्र के गोंदौली गांव के रहने वाले प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार देर शाम थाने पर तहरीर दी. उन्होंने गांव के ही रहने वाले तिलक सिंह, रामप्रसाद, संत शरण सिंह और मीना सिंह पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. साथ ही जमीन कब्जाने को लेकर हुए विवाद में उनके भाई सतीश चंद्र श्रीवास्तव पर लाठी-डंडों से हमला करने का भी आरोप लगाया है. मारपीट में उनके भतीजे गौरव दीप को भी गंभीर चोटें आई हैं.
जमीन विवाद में हुआ लाठी-डंडों से हमला
पीड़ित प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि वह लखनऊ में रहते हैं. शनिवार की शाम उनके भाई सतीश चंद्र श्रीवास्तव के बताने पर वह गांव में मौजूद अपने पैतृक मकान को देखने गए थे. वहां जाने पर पता चला कि दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. जब उन्होंने बातचीत करने के लिए बुलाया तो दबंगों ने लाठी-डंडा सहित उन पर हमला कर दिया. इसमें प्रकाश के साथ ही उनके भाई सतीश चंद्र श्रीवास्तव और भतीजा गौरव को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं उन्होंने थाने में मारपीट की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वहीं बंथरा इंस्पेक्टर ने बताया कि गोंदौली गांव के रहने वाले प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने एक एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपनी पैतृक जमीन पर गए हुए थे, जहां पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. विरोध करने पर उनको लाठी-डंडों से पीटा गया है. घायल पक्ष का मेडिकल कराया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.