लखनऊ: मलिहाबाद क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक सपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव में ही एक कार चालक के घर पर हमला बोल दिया और परिवार संग जमकर मारपीट की. पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है.
आरोप है कि दबंगों के चंगुल से जान बचाकर भागे कार चालक और उसके भाइयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. इतना ही नहीं दबंगों ने कार चालक की नयी कार को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया. वहां से जैसे तैसे कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.
पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट
पीड़ित संदीप का आरोप है कि रविवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ घर पर था. तभी शाम को गांव के ही दिवाकर द्विवेदी उनके भाई रत्नाकर द्विवेदी अपने सहयोगी विकास द्विवेदी के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया और उसको मारने पीटने लगे. उसको बचाने के लिए घर से दौड़ी उसकी मां रोहनी द्विवेदी, भाई संजय द्विवेदी और परवेश द्विवेदी के साथ भी दबंगों ने मारापीटा की. इसके बाद पीड़ित घर के अंदर भाग गए और दरवाजा बंद कर लिया. दबंगों ने दरवाजा तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी नयी कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया.
अतिरिक्त निरीक्षक अपराध प्रेम सिंह यादव ने बताया कि पीड़तों का मेडिकल कराकर उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना की जांच पड़ताल के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस घटना को लेकर गांव में काफी रोष व्याप्त है.