लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलहियाखेड़ा गांव में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे भी चले. इस विवाद में करीब 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विवाद के दौरान घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानें पूरा मामला
- मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बेलहियाखेड़ा गांव का है.
- गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- विवाद के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे भी चले.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
- मारपीट में घायलों को इलाज के लिए मोहनलालगंज के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बवाल कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत हो गया है.
- विक्रांत वीर, एसपी ग्रामीण