ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट और पथराव - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट और जमकर पथराव हुआ. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.
author img

By

Published : May 28, 2021, 1:10 AM IST

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के सैथा गांव में गुरुवार शाम को मामूली विवाद में पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. गाली-गलौज से शुरू हुआ यह मामला मारपीट और पथराव तक पहुंच गया. जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही काकोरी पुलिस समेत एसीपी आशुतोष कुमार भी पहुंचे और हालात पर काबू पाया. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो.

फायरिंग करने का भी आरोप
काकोरी के सैथा गांव निवासी बी फार्मा छात्र अंकित पुत्र सरबजीत ने बताया कि उनके गांव के ही मनोज पुत्र दुर्जन से बुधवार को मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद मौजूदा प्रधान महेश ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दिया था. अंकित का आरोप है कि गुरुवार शाम को मनोज, उसका बेटा राजवीर, हरिओम, नीरज व अन्य उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज ने फायरिंग कर दी और गोली उसके भाई चंदन के पास से होकर गुजर गई.अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज का बेटा राजवीर दबंग प्रवृत्ति का है और दो माह पहले ही जेल से छूटा है.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल

हंगामा करने वालों को पकड़ने के लिए टीम गठित
एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा तालाब पर मछली बनाकर खा लेने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. फिलहाल मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया गया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फायरिंग की बात गलत है. कोई कारतूस या खोखा नहीं बरामद हुआ है. फिलहाल मामला दर्ज कर बवाल और हंगामा करने वालों की धड़पकड़ के लिए टीम गठित कर दबिश की तैयारी है.

दक्षिण जोन में बढ़ने लगा अपराध
कमिश्नरी प्रणाली के बावजूद काकोरी सर्किल में अपराधियों का मनबढ़ होना पुलिस की सक्रियता पर एक सवाल है. दो दिन पूर्व ही पारा इलाके में हिस्ट्रीशीटर ने एक वैवाहिक समारोह में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. घटना के 24 घंटे बाद ही काकोरी में बवाल का मामला सामने आ गया.

लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के सैथा गांव में गुरुवार शाम को मामूली विवाद में पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. गाली-गलौज से शुरू हुआ यह मामला मारपीट और पथराव तक पहुंच गया. जिससे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही काकोरी पुलिस समेत एसीपी आशुतोष कुमार भी पहुंचे और हालात पर काबू पाया. इस पूरे घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो.

फायरिंग करने का भी आरोप
काकोरी के सैथा गांव निवासी बी फार्मा छात्र अंकित पुत्र सरबजीत ने बताया कि उनके गांव के ही मनोज पुत्र दुर्जन से बुधवार को मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद मौजूदा प्रधान महेश ने दोनों पक्षों में सुलह करवा दिया था. अंकित का आरोप है कि गुरुवार शाम को मनोज, उसका बेटा राजवीर, हरिओम, नीरज व अन्य उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की. अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज ने फायरिंग कर दी और गोली उसके भाई चंदन के पास से होकर गुजर गई.अंकित ने आरोप लगाया कि मनोज का बेटा राजवीर दबंग प्रवृत्ति का है और दो माह पहले ही जेल से छूटा है.

यह भी पढ़ें-प्रतापगढ़ः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल

हंगामा करने वालों को पकड़ने के लिए टीम गठित
एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार ने बताया कि बच्चों द्वारा तालाब पर मछली बनाकर खा लेने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. फिलहाल मौके पर पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया गया है. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. फायरिंग की बात गलत है. कोई कारतूस या खोखा नहीं बरामद हुआ है. फिलहाल मामला दर्ज कर बवाल और हंगामा करने वालों की धड़पकड़ के लिए टीम गठित कर दबिश की तैयारी है.

दक्षिण जोन में बढ़ने लगा अपराध
कमिश्नरी प्रणाली के बावजूद काकोरी सर्किल में अपराधियों का मनबढ़ होना पुलिस की सक्रियता पर एक सवाल है. दो दिन पूर्व ही पारा इलाके में हिस्ट्रीशीटर ने एक वैवाहिक समारोह में फायरिंग कर दहशत फैला दी थी. घटना के 24 घंटे बाद ही काकोरी में बवाल का मामला सामने आ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.