लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित होली पार्टी के दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में दो गुटों में मारपीट हुई. इस दौरान नशे की हालत में दोनों गुटों के युवकों ने मारपीट के साथ होटल में जमकर तोड़फोड़ भी की. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की. इस दौरान एक युवती ने पुलिस के साथ नोकझोंक की. खुद को वकील व पत्रकार बताने वाली महिला ने पुलिस का वीडियो बनाते हुए पुलिस से भी बदसलूकी की. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
घटना के बाद विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित होटल में बिना लाइसेंस के शराब बिक्री का आरोप भी लगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी.
पिछले दिनों ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पीयूष मोर्डिया द्वारा होली की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह निर्देश दिए गए थे कि 21 वर्ष से कम उम्र के युवकों को शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. इसी बीच विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल में अवैध रूप से शराब परोसने का मामला सामने आया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा शराब को लेकर निर्देश दिए गए हैं तो फिर बिना लाइसेंस के क्षेत्र में अवैध शराब कैसे परोसी जा रही थी.
गोमती नगर व विभूति खंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बार व रेस्टोरेंट मौजूद है जहां पर हाई प्रोफाइल युवक-युवतियों पार्टी करने के लिए पहुंचते हैं. विभूति खंड क्षेत्र स्थित सम्मिट बिल्डिंग में आए दिन युवक-युवती मारपीट के वीडियो सामने आते हैं. इन पर पुलिस कोई लगाम नहीं लगा पा रही है.
यह भी पढ़ें- Liquor shops closed on Holi: आठ मार्च को शराब की दुकाने रहेंगी बंद