लखनऊ: केजीएमयू में महिला डॉक्टर-छात्राओं से अभद्रता के मामले थम नहीं रहे हैं. एक बड़े क्लीनिकल विभाग की महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर गाली-गलौच के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप हैं कि विभागाध्यक्ष ने शिकायत वापस न लेने पर करियर खराब करने की धमकी दी है. शिकायत के बाद हरकत में आए केजीएमयू प्रशासन ने विशाखा कमेटी को मामला सुपुर्द किया है. पीड़िता ने इस संबंध में महिला आयोग में भी गुहार लगाई है.
एक विभाग की एसोसिएट शिक्षिका ने विभागाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाया है. तंग आकर महिला डॉक्टर ने केजीएमयू प्रशासन से शिकायत की है. महिला डॉक्टर ने पत्र में लिखा है विभागाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता की, गाली-गलौच की. काम को लेकर बार-बार ताने मारते हैं. महिला डॉक्टर ने मामले की शिकायत केजीएमयू प्रशासन से की. अब विभागाध्यक्ष महिला डॉक्टर का करियर खराब करने की धमकी दे रहे हैं. आरोप है कि विभागाध्यक्ष ने कहा कि अभी मैं अगले कई वर्षों तक विभाग का अध्यक्ष रहूंगा, ऐसे में प्रोन्नति पाना आपके लिए कठिन होगा.
विभागाध्यक्ष और महिला डॉक्टर के बीच तकरार को सुलझाने में दूसरे डॉक्टर जुट गए हैं लेकिन, महिला डॉक्टर ने सुलह करने की बात से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
इस संबंध में केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि यह दो डॉक्टरों के बीच का मसला है, कोई बड़ा विवाद नहीं है. इसे बातचीत से समस्या को सुलझाने का प्रयास चल रहा है.