लखनऊ : राजधानी में तैनात महिला कांस्टेबल ने पति से लड़ाई के बाद आत्महत्या कर ली. पति झगड़े का वीडियो बनाने लगा तो पत्नी ने मौत को गले लगा लिया. इसी तरह पत्नी ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बीते एक माह के दौरान राजधानी में 15 से अधिक लोगों ने आत्महत्या कर ली. इन घटनाओं को लेकर पुलिस और मनोचिकित्सक कहते हैं कि जीवनशैली में बदलाव के कारण आत्महत्याओं की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में थोड़ा धैर्य पति-पत्नी में किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है.
झगड़ा होने पर पति ने वीडियो बनाया तो पत्नी ने किया सुसाइड
राजधानी के राजाजीपुरम के एफ-ब्लॉक निवासी दंपती में बीते शनिवार को विवाद हुआ. पत्नी ने आत्महत्या करने को धमकी दी तो उसका पति मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. इस बात से पत्नी और नाराज हो गई और उसने दरवाजा बंद किया और आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी शनिवार को सुबह ही झगड़ा कर थाने आए थे, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया था, लेकिन फिर झगड़ा हुआ और पत्नी ने आत्महत्या कर ली.
पत्नी थाने जाने को धमकी देकर निकली तो पति ने लगाया मौत को गले
राजधानी के गाजीपुर इलाके में पति छोटू कश्यप और पत्नी ऊषा के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी ने थाने में जाकर पति के खिलाफ शिकायत करने की धमकी दी तो पति ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि छोटू एक कार शोरूम के सर्विस सेंटर में काम करता था. शराब के नशे में छोटू घर पहुंचा तो पत्नी ऊषा से उसकी लड़ाई होने लगी. इसी बीच पत्नी थाने में जाकर पति को शिकायत करने की धमकी देकर घर से बाहर चली गई. जिससे नाराज पति ने आत्महत्या कर ली.
पति झगड़ा कर घर से निकला तो महिला सिपाही ने की आत्महत्या
सोमवार को राजधानी के चौक पुलिस थाने में तैनात महिला कांस्टेबल साक्षी वर्मा ने फैजुल्लागंज स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया कि एसएसबी में तैनात साक्षी के पति रजनीश एक दिन पहले ही घर आए थे. किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया. इसके बाद रजनीश घर से बाहर निकल गया. इसके बाद कांस्टेबल साक्षी ने घर में ही आत्महत्या कर ली.