ETV Bharat / state

पूर्वांचल में भाजपा को सता रहा पराजय का भय ! - यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी अखाड़ा बने पूर्वांचल में सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर अन्य सभी विपक्षी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गई हैं. ताकि किसी तरह से जातीय समीकरण को तोड़कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बना सकें. लेकिन भाजपा को यहां कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं. यही कारण है कि सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक को यहां बार-बार दौरे पर आना पड़ रहा है.

पूर्वांचल की सियासी गणित
पूर्वांचल की सियासी गणित
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 11:34 AM IST

हैदराबाद: कहते हैं कि जिस पार्टी को पूर्वांचल में सफलता मिली, उसी की प्रदेश में सरकार बनती है. शायद यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पूर्व सूबे की सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य सभी छोटी पार्टियां 'पूर्व की ओर देखो नीति' अपना हुए हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी अखाड़ा बने पूर्वांचल में सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर अन्य सभी विपक्षी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गई हैं. ताकि किसी तरह से जातीय समीकरण को तोड़कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बना सकें.

हालांकि, भाजपा जातिगत समीकरण को साधने के साथ ही विकास के मुद्दे पर पूर्वांचल फतह करना चाहती है. इतना ही नहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, काशी विश्वनाथ धाम के अलावा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की सौगात के जरिए मैदान मारने के फिराक में हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वहीं, समाजवादी पार्टी भी योगी के विकास को सपा का आधार बताकर भाजपा को हर मोर्चे पर घेरने का काम कर रही है. इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी लगातार रैलियां और सभा कर योगी को हर मोर्चे पर चुनौती पेश कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बापू की 'ह्रदय नगरी' में इस परिवार ने संजोकर रखी हैं यादें

बात अगर बसपा की करें तो पार्टी महिला वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए अपने पुराने फॉर्मूले महिला सम्मेलन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. सूबे के सियासी जानकारों की मानें तो भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की बजाए पूर्वांचल में अधिक सीटें गवां सकती है. पिछले आंकड़ों पर भी गौर करें तो लहर के बावजूद पूर्वांचल के लगभग दस जिलों में भाजपा की स्थिति काफी कमजोर थी.

समय की नजाकत को भांपते हुए यहां भाजपा ने कुछ छोटे दलों के साथ गठजोड़ कर जातिगत समीकरण को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. लेकिन सपा संग राजभर की सियासी गठजोड़ से भाजपा को कई सीटों पर नुकसान की संभावना है.

पूर्वांचल की सियासी गणित
पूर्वांचल की सियासी गणित

पूर्वांचल के जिलों पर भाजपा का ध्यान इस तथ्य से भी स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकसर सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, वाराणसी और गोरखपुर का दौरा कर रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की ज्यादातर यात्राएं पूर्वांचल के जिलों में हुई हैं.

राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने भी पूर्वांचल के जिलों का दौरा किया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी मुख्य रूप से जटिल जाति संरचना और विपक्षी पार्टियों के भाजपा के वोट शेयर में सेंध लगाने के प्रयास के कारण पश्चिमी क्षेत्र की तुलना में पूर्वी यूपी में अधिक सीटें खोने को लेकर आशंकित है.

इसे भी पढ़ें - बोले बंजारा समाज के लोग, हम हैं भाजपा के साथ पर नहीं देंगे विधायक विनोद कटियार को वोट

वहीं, आशंका के पीछे की वजह को स्पष्ट करते हुए पार्टी के एक नेता ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा था. लेकिन आज अखिलेश के साथ राजभर के गठबंधन से भाजपा को नुकसान हो सकता है. क्योंकि पार्टी के पास कोई अन्य राजभर नेता नहीं है, जो पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर का मुकाबला कर सके.

हालांकि, जहां तक ​​समाजवादी पार्टी के संभावित लाभ का सवाल है तो क्षेत्र के सियासी जानकार मानते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी मुस्लिमों, यादवों और राजभरों के वोट हासिल करने में कामयाब होती है तो यह भाजपा के 2017 के वोट शेयर में सेंध लगा सकती है.

आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह
आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह

सपा अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का भी प्रयास कर रही है. सपा के अलावा, बसपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां भी पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी और गोरखपुर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या का दौरा कर हिन्दुत्व कार्ड खेला है.

इधर, पिछले चुनाव में गाजीपुर और बलिया की सीटों पर एसबीएसपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. मछलीशहर में भाजपा के बीपी सरोज को 47.2 फीसद वोट पड़े थे. उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम को 181 मतों से हराया था. घोसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर एसबीएसपी प्रत्याशी के कुल मतों से काफी कम था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबाद: कहते हैं कि जिस पार्टी को पूर्वांचल में सफलता मिली, उसी की प्रदेश में सरकार बनती है. शायद यही वजह है कि आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पूर्व सूबे की सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य सभी छोटी पार्टियां 'पूर्व की ओर देखो नीति' अपना हुए हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी अखाड़ा बने पूर्वांचल में सत्तारूढ़ भाजपा से लेकर अन्य सभी विपक्षी पार्टियां पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गई हैं. ताकि किसी तरह से जातीय समीकरण को तोड़कर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बना सकें.

हालांकि, भाजपा जातिगत समीकरण को साधने के साथ ही विकास के मुद्दे पर पूर्वांचल फतह करना चाहती है. इतना ही नहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, काशी विश्वनाथ धाम के अलावा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और आजमगढ़ में विश्वविद्यालय की सौगात के जरिए मैदान मारने के फिराक में हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वहीं, समाजवादी पार्टी भी योगी के विकास को सपा का आधार बताकर भाजपा को हर मोर्चे पर घेरने का काम कर रही है. इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी लगातार रैलियां और सभा कर योगी को हर मोर्चे पर चुनौती पेश कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें - बापू की 'ह्रदय नगरी' में इस परिवार ने संजोकर रखी हैं यादें

बात अगर बसपा की करें तो पार्टी महिला वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए अपने पुराने फॉर्मूले महिला सम्मेलन पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. सूबे के सियासी जानकारों की मानें तो भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की बजाए पूर्वांचल में अधिक सीटें गवां सकती है. पिछले आंकड़ों पर भी गौर करें तो लहर के बावजूद पूर्वांचल के लगभग दस जिलों में भाजपा की स्थिति काफी कमजोर थी.

समय की नजाकत को भांपते हुए यहां भाजपा ने कुछ छोटे दलों के साथ गठजोड़ कर जातिगत समीकरण को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है. लेकिन सपा संग राजभर की सियासी गठजोड़ से भाजपा को कई सीटों पर नुकसान की संभावना है.

पूर्वांचल की सियासी गणित
पूर्वांचल की सियासी गणित

पूर्वांचल के जिलों पर भाजपा का ध्यान इस तथ्य से भी स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अकसर सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, वाराणसी और गोरखपुर का दौरा कर रहे हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की ज्यादातर यात्राएं पूर्वांचल के जिलों में हुई हैं.

राष्ट्रीय संगठन सचिव बीएल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने भी पूर्वांचल के जिलों का दौरा किया है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी मुख्य रूप से जटिल जाति संरचना और विपक्षी पार्टियों के भाजपा के वोट शेयर में सेंध लगाने के प्रयास के कारण पश्चिमी क्षेत्र की तुलना में पूर्वी यूपी में अधिक सीटें खोने को लेकर आशंकित है.

इसे भी पढ़ें - बोले बंजारा समाज के लोग, हम हैं भाजपा के साथ पर नहीं देंगे विधायक विनोद कटियार को वोट

वहीं, आशंका के पीछे की वजह को स्पष्ट करते हुए पार्टी के एक नेता ने बताया कि ओम प्रकाश राजभर ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन में लड़ा था. लेकिन आज अखिलेश के साथ राजभर के गठबंधन से भाजपा को नुकसान हो सकता है. क्योंकि पार्टी के पास कोई अन्य राजभर नेता नहीं है, जो पूर्वांचल में ओम प्रकाश राजभर का मुकाबला कर सके.

हालांकि, जहां तक ​​समाजवादी पार्टी के संभावित लाभ का सवाल है तो क्षेत्र के सियासी जानकार मानते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी मुस्लिमों, यादवों और राजभरों के वोट हासिल करने में कामयाब होती है तो यह भाजपा के 2017 के वोट शेयर में सेंध लगा सकती है.

आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह
आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह

सपा अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कुछ अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने का भी प्रयास कर रही है. सपा के अलावा, बसपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जैसी पार्टियां भी पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी और गोरखपुर पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अयोध्या का दौरा कर हिन्दुत्व कार्ड खेला है.

इधर, पिछले चुनाव में गाजीपुर और बलिया की सीटों पर एसबीएसपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. मछलीशहर में भाजपा के बीपी सरोज को 47.2 फीसद वोट पड़े थे. उन्होंने बसपा के त्रिभुवन राम को 181 मतों से हराया था. घोसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत का अंतर एसबीएसपी प्रत्याशी के कुल मतों से काफी कम था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.