लखनऊ : मलकपुर निवासी जितेंद्र की दोस्ती गांव की ही एक युवती से थी. इस बात की जानकारी दोनों के परिवारों को भी थी. हालांकि युवती के पिता को यह दोस्ती पसंद नहीं थी. उसने बेटी पर जितेंद्र से दोस्ती खत्म करने का दबाव बनाया. युवती अपने मित्र जितेंद्र से रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. आरोप है कि परिवार की मर्जी के बिना गांव के युवक से दोस्ती करने पर युवती को उसके पिता द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाने लगा.
बताया जाता है कि पिता की हरकतों से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आरोप है कि बेटी की मौत के बाद भी परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. डेढ़ महीने तक गांव में युवती नजर नहीं आयी तो ग्रामीणों को शक हुआ. शक के आधार पर युवती के दोस्त के पिता ने थाने में शिकायत पत्र देकर युवती पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने 'ऑक्सीजन मॉनिटरिंग' सिस्टम का किया शुभारंभ
पिता की पिटाई के बाद युवती ने की आत्महत्या
जितेंद्र के पिता गुड्डू की मानें तो एक मार्च को युवती उनके घर आई थी. इस बात की जानकारी लगते ही युवती का पिता 5 लोगों के साथ उसके घर आ धमका और जमकर हंगामा काटा. इस पर गुड्डू ने युवती को उसके घर जाने के लिए कह दिया.
आरोप है की युवती को घर ले जाने के बाद उसके पिता ने उसकी जमकर पिटाई की. पिता की इस हरकत से नाराज होकर युवती ने घर के अंदर ही फांसी लगा ली. कहा कि युवती की मौत ने उन्हें झंकझोर दिया है, इसीलिए उन्होंने युवती के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जांच के बाद आरोपी पिता को किया गया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर इटौंजा जितेंद्र ने बताया कि मुलकपुर गांव निवासी गुड्डू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप था कि आरोपी अपनी बेटी की पिटाई कर आये दिन उसे प्रताड़ित करता था. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. इसकी उसके पिता ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी. चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बताया कि इस मामले पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की गई है. जांच के दौरान आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.