लखनऊ: मोहनलालगंज पुलिस ने नवजात बच्ची को सड़क किनारे फेंकने वाले पिता को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिता ने अस्पताल के वार्ड बॉय की मदद से बच्ची को पहले हासिल किया, उसके बाद बेलहनी मोड़ के पास सड़क किनारे उसे फेंक दिया था. सड़क किनारे फेंके जाने से नवजात बच्ची की मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नजवात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही गांव के चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के बेलहनी मोड़ के पास सड़क किनारे 13 जुलाई 2019 को एक नवजात बच्ची का लावारिस हालत में शव पड़ा मिला था. गांव के चौकीदार ने जब सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. चौकीदार की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नवजात बच्ची के हाथों में विगो लगी हुई थी. पुलिस ने विगो पर लगे स्टीकर के माध्यम से जांच शुरू की थी. जांच के बाद ही यह मालूम हुआ कि यह नवजात बच्ची उन्नाव के रहने वाले राजकुमार यादव की है. पुलिस आरोपी राजकुमार को काफी समय से तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था. हालांकि मंगलवार को राजकुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई.
इसे भी पढ़ें:- 2 पक्षों में हो रही थी मारपीट, वीडियो बनाने में मस्त रही पुलिस
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि आरोपी राजकुमार मूलरूप से उन्नाव का रहने वाला है. उसकी दोस्ती मोहनलालगंज के एक हॉस्पिटल में काम करने वाले अरविंद नामक युवक से थी. अरविंद उस हॉस्पिटल में वॉर्ड बॉय का काम करता था. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी राजकुमार की पत्नी साल 2019 में गर्भवती थी. प्रसव के लिए राजकुमार ने अपनी पत्नी को अरविंद की मदद से उसके हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. डिलीवरी होने पर मालूम हुआ कि उसको बेटी हुई है तो उसने अरविंद की मदद से उस नवजात बच्ची को लेकर रायभानखेड़ा गांव के बेलहनी मोड़ के पास फेंक दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना में शामिल उसके मित्र अरविंद की तलाश की जा रही है. आरोपी के मित्र को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.