लखनऊ: लोक सभा निर्वाचन के सातवें चरण में औसत मतदान की तेज रफ्तार देखने को मिल रही है. पहले 4 घंटे के दौरान 22.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जबकि छठवें चरण में पहले चार घंटे के दौरान 21.9 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.
- सातवें चरण के लिए हो रहे मतदान के पहले 4 घंटे के बाद अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है.
- मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है, जो आयोग का उत्साह बढ़ाने वाली है.
- उन्होंने कहा कि पहले 4 घंटे के दौरान 22.62% मतदान हुआ है. जिसमें महराजगंज में 26%, गोरखपुर में 23.63%, कुशीनगर में 21%, देवरिया में 21.40%, बांसगांव में 23.14% मतदान हुआ.
- वहीं घोसी में 20.99%, सलेमपुर में 23.60%, बलिया में 21%, गाजीपुर में 22.88%, चंदौली में 22.42%, वाराणसी में 23.10%, मिर्जापुर में 24.70% और राबर्ट्सगंज में 20.20% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
- उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराबी की सूचना मिली थी, वहां भी शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है और स्थिति नियंत्रण में है.