लखनऊः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में चल रहे किसानों के धरने में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन जबरदस्ती किसानों की जमीन लेता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे. राकेश सिंह टिकैत ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो पूरे प्रदेश में जहां-जहां एयरपोर्ट है. वहां के रनवे पर फ्लाईट की जगह ट्रैक्टर नजर आएंगे.
रनवे पर फ्लाई नहीं दिखेंगे ट्रैक्टर
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने वहां पर बैठे प्रशासन और एयरपोर्ट अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे किसानों को आप संतुष्ट करके ही निर्माण कार्य करा सकते हैं. अगर जोर जबरदस्ती से कार्य करने की कोशिश की तो इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. टिकैत ने कहा इससे पूर्व में भी मैं यहां पर आ चुका हूं और एयरपोर्ट अधिकारी प्रशासन को किसानों के बीच समझौता कराया था, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारी मनमानी पूर्ण रवैया अपनाते हुए बिना किसानों को मुआवजा दिए उनकी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- उन्नाव: भूमि अधिग्रहण के दौरान पुलिस और किसानों के बीच खूनी संघर्ष
एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने धरना स्थल पर मौजूद एसडीएम सरोजनी नगर, चंदन कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी, कृष्णा गरबा, एयरपोर्ट अथॉरिटी, संजय नारायण के सामने चेतावनी देते हुए कहा यदि किसानों की जमीने जबरदस्ती छीनने का प्रयास किया गया तो भारतीय किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगा. पूरे प्रदेश में किसान यूनियन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. किसी भी एयरपोर्ट पर काम नहीं होने दिया जाएगा.