लखनऊ: नए कृषि कानूनों के विरोध में उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान प्रदेश कार्यालय दशहरी दुबग्गा लखनऊ पर सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ थे. आज पांचवे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी है.
इस ठिठुरती हुई ठंड में भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने बढ़ावा देने के लिए लगातार जुट रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम सभी अपने राष्ट्रीय अध्य्क्ष राकेश सिंह चौहान के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं. जब तक किसानों की बाते सरकार नहीं मानेगी, तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त नहीं करेंगे.
राकेश सिंह चौहान ने बताया कि वह जब तक मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार से बात कर तीनों बिलों को वापस लेने का फैसला नहीं लिया जाएगा, तब तक यह धरना समाप्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के बैनर तले रविवार को अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत हुई थी, जो आज गुरुवार को पांचवे दिन भी जारी है. किसानों का कहना है कि जब तक उन की मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा.