ETV Bharat / state

लखनऊ: चौक फूल मंडी को स्थानांतरित करने के विरोध में भाकियू का धरना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौक इलाके में नींबू पार्क मंडी को गोमती नगर के किसान बाजार में स्थानांतरित करने को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि मंडी को पुराने लखनऊ में ही स्थानांतरित किया जाए, न कि गोमती नगर में.

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 7:07 PM IST

लखनऊ: चौक स्थित नींबू पार्क की फूल मंडी को गोमती नगर में स्थानांतरित किया जाना है. फूल की खेती करने वाले किसान और भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मंडी को स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि हमारी फूल मंडी काफी पुराने समय से है. अगर यह लीगल नहीं है है, तो इसे लिए पुराने लखनऊ में ही अच्छी सी जगह देखकर स्थापित किया जाए, न कि चौक से 20 किलोमीटर दूर गोमती नगर किसान बाजार में.

भारतीय किसान यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन.

किसानों का कहना है कि

  • मंडी के स्थानांतरण से किसानों को अपना माल ले जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा.
  • गोमती नगर स्थित किसान बाजार तक पहुंचने के लिए किसानों को तमाम समस्याएं होती हैं.
  • लंबे ट्रैफिक की वजह से फूल भी खराब होने लगते हैं.
  • किसानों की मांग है कि मंडी पुराने लखनऊ के आसपास ही स्थापित की जाए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस

इतना लंबा सफर करने के बाद किसान परेशान होंगे. शहर के बीचोबीच एक्सीडेंट भी हो सकते हैं, साथ ही चालान भी कटेंगे. इसीलिए किसान चाहते हैं कि मंडी को पुराने लखनऊ के आस-पास ही स्थापित किया जाए.
-राजेश सिंह, उपाध्यक्ष, भाकियू, लखनऊ मंडल

लखनऊ: चौक स्थित नींबू पार्क की फूल मंडी को गोमती नगर में स्थानांतरित किया जाना है. फूल की खेती करने वाले किसान और भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मंडी को स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि हमारी फूल मंडी काफी पुराने समय से है. अगर यह लीगल नहीं है है, तो इसे लिए पुराने लखनऊ में ही अच्छी सी जगह देखकर स्थापित किया जाए, न कि चौक से 20 किलोमीटर दूर गोमती नगर किसान बाजार में.

भारतीय किसान यूनियन ने किया विरोध प्रदर्शन.

किसानों का कहना है कि

  • मंडी के स्थानांतरण से किसानों को अपना माल ले जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा.
  • गोमती नगर स्थित किसान बाजार तक पहुंचने के लिए किसानों को तमाम समस्याएं होती हैं.
  • लंबे ट्रैफिक की वजह से फूल भी खराब होने लगते हैं.
  • किसानों की मांग है कि मंडी पुराने लखनऊ के आसपास ही स्थापित की जाए.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस

इतना लंबा सफर करने के बाद किसान परेशान होंगे. शहर के बीचोबीच एक्सीडेंट भी हो सकते हैं, साथ ही चालान भी कटेंगे. इसीलिए किसान चाहते हैं कि मंडी को पुराने लखनऊ के आस-पास ही स्थापित किया जाए.
-राजेश सिंह, उपाध्यक्ष, भाकियू, लखनऊ मंडल

Intro: लखनऊ के नींबू पार्क कंचन मार्केट चौक में स्थित फूल मंडी को किसान बाजार गोमती नगर में स्थानांतरित किए जाने पर फूल की खेती करने वाले किसान और भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मंडी को स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है। कि हमारी फूल मंडी काफी लंबे पुराने समय से है। अगर यह अन लीगल तरीके से है। तो इसके लिए पुराना लखनऊ में ही अच्छी सी जगह देखकर स्थापित किया जाए ना कि चौक से 20 किलोमीटर दूर गोमती नगर किसान बाजार में।


Body: भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है। कि इससे किसान और परेशान हो ,जाएगा क्योंकि किसान गांव और देहात क्षेत्र से आते हैं जो साइकिल मोटरसाइकिल रिक्शा आदि वाहनों से मंडी तक फूलों को बेचने लाते हैं जब किसान को अपना माल ले जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर और तय करना पड़ेगा तो उन पर क्या गुजरी गोमती नगर स्थित किसान बाजार तक पहुंचने के लिए तमाम समस्याएं किसानों को होती हैं किसानों का कहना है इस बीच हम गांव देहात से आने वाले किसान अपनी साइकिल से या फिर मोटरसाइकिल से जाते हैं तो इस बीच हम लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं ।और हमारे फूल खराब होने लगते हैं जिसकी वजह से मंडी में हमारे फूल नहीं लिख पाते इसलिए हम चाहते हैं कि हमारी मंडी पुराना लखनऊ के आसपास स्थापित की जाए जिससे किसानों का कोई नुकसान ना हो सके।


Conclusion: भारतीय किसान यूनियन लखनऊ मंडल के उपाध्यक्ष राजेश सिंह का कहना है ।कि इतना लंबा सफर करने के बाद किसान परेशान होगा ।इस दौरान शहर के बीचोबीच निकलकर एक्सीडेंट भी हो सकते हैं ।चालान भी कटेंगे तो इन परेशानियों से बचने के लिए किसान क्या करेगा ।इसीलिए किसान चाहता है ।कि उसकी मंडी को पुराना लखनऊ के आसपास स्थापित किया ।जाए जिससे तमाम समस्याएं खत्म हो वैसे तो लखनऊ में हर तरह की मंडियां अलग-अलग है ।तो क्या फूल की मंडी दो नहीं हो सकती इसी के साथ मौजूद लोगों ने नारेबाजी की।

सम्बददाता सतेन्द्र शर्मा 8193864012 बाइट राजेश सिंह, भारतीय किसान यूनियन मंडल उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.