लखनऊ: चौक स्थित नींबू पार्क की फूल मंडी को गोमती नगर में स्थानांतरित किया जाना है. फूल की खेती करने वाले किसान और भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने मंडी को स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि हमारी फूल मंडी काफी पुराने समय से है. अगर यह लीगल नहीं है है, तो इसे लिए पुराने लखनऊ में ही अच्छी सी जगह देखकर स्थापित किया जाए, न कि चौक से 20 किलोमीटर दूर गोमती नगर किसान बाजार में.
किसानों का कहना है कि
- मंडी के स्थानांतरण से किसानों को अपना माल ले जाने के लिए 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा.
- गोमती नगर स्थित किसान बाजार तक पहुंचने के लिए किसानों को तमाम समस्याएं होती हैं.
- लंबे ट्रैफिक की वजह से फूल भी खराब होने लगते हैं.
- किसानों की मांग है कि मंडी पुराने लखनऊ के आसपास ही स्थापित की जाए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस
इतना लंबा सफर करने के बाद किसान परेशान होंगे. शहर के बीचोबीच एक्सीडेंट भी हो सकते हैं, साथ ही चालान भी कटेंगे. इसीलिए किसान चाहते हैं कि मंडी को पुराने लखनऊ के आस-पास ही स्थापित किया जाए.
-राजेश सिंह, उपाध्यक्ष, भाकियू, लखनऊ मंडल