लखनऊः उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों से भारी संख्या में किसान राजधानी लखनऊ के डाली बाग स्थित गन्ना कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने बढ़ी बिजली की दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे.
सरकार नहीं दे रही किसानों की तरफ कोई ध्यान
किसानों का कहना है कि सरकार चुनाव के समय बड़े-बड़े वादें करती है लेकिन जमीन पर उन वादों की हकीकत कुछ और ही होती है. इन किसानों का कहना है कि किसान पहले से ही गन्ना भुगतान से लेकर तमाम तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय योगी सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. जो की किसानों पर कुठाराघात करने जैसा है.
दूसरे राज्यों जैसी नीति प्रदेश में क्यों नहीं
किसान यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि देश के 7 राज्यों में किसानों को बिजली मुफ्त दी जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गन्ना भुगतान के अलावा किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है. जिसकी तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा है.