ETV Bharat / state

मुआवजा न मिलने पर किसानों ने किया अन्न जल त्यागने का फैसला, एयरपोर्ट अथार्रिटी से है विवाद - Farmers gave up food and water

सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित चिल्लावां गांव एयरपोर्ट अथार्रिटी के बीच जमीन के मुआवजे का विवाद काफी लंबे समय से चला रहा है. किसान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथार्रिटी से लगातार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड के दायरे में आ रही भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने प्रदर्शन किया.

a
a
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 11:50 AM IST

लखनऊ : सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित चिल्लावां गांव के किसानों और एयरपोर्ट अथार्रिटी के बीच जमीन के मुआवजे का विवाद (compensation dispute) काफी लंबे समय से चला रहा है. किसान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथार्रिटी से लगातार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड के दायरे में आ रही भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने प्रदर्शन (farmer demonstrated) किया. हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में रोड बनवाने का काम शुरू किया गया.

एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड बनाने के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को पुलिस बल की मौजूगी में का शुरू करवाया था. इस दौरान लगभग चार दर्जन किसानों को हिरासत (farmers arrested) में लेकर इको गार्डन (Eco Garden) भेज दिया गया. इको गार्डन पहुंचे किसानों ने अन्न जल का त्याग करने की घोषणा कर दी और इको गार्डन में ही धरना पर बैठ गए. इसी बीच एक दो किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई.

इको गार्डन में प्रदर्शन करते किसान.

किसानों से बातचीत के लिए शाम करीब पांच बजे एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव तथा एडीएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान किसान जिला अधिकारी से वार्ता कराने की जिद करते रहे. इसी बीच किसानों को सूचना मिली कि उनके ट्यूबवेल व झोपड़ियों पर जेसीबी चला दी गई है. जिसमें एक गोवंश की भी मौत हो गई है. इसको लेकर किसान उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे और एडीएम व एडीसीपी से बात करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद डीसीपी मध्य किसानों के बीच पहुंचीं और उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें : डार्क वेब के जरिए यूपी में बढ़ रहा ड्रग का कारोबार, ANTF ने माफिया का जाल तोड़ने का बनाया फुलप्रूफ प्लान

लखनऊ : सरोजनीनगर क्षेत्र में स्थित चिल्लावां गांव के किसानों और एयरपोर्ट अथार्रिटी के बीच जमीन के मुआवजे का विवाद (compensation dispute) काफी लंबे समय से चला रहा है. किसान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथार्रिटी से लगातार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड के दायरे में आ रही भूमि के मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने प्रदर्शन (farmer demonstrated) किया. हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में रोड बनवाने का काम शुरू किया गया.

एयरपोर्ट को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड बनाने के दौरान विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने बुधवार को पुलिस बल की मौजूगी में का शुरू करवाया था. इस दौरान लगभग चार दर्जन किसानों को हिरासत (farmers arrested) में लेकर इको गार्डन (Eco Garden) भेज दिया गया. इको गार्डन पहुंचे किसानों ने अन्न जल का त्याग करने की घोषणा कर दी और इको गार्डन में ही धरना पर बैठ गए. इसी बीच एक दो किसानों की तबीयत भी बिगड़ गई.

इको गार्डन में प्रदर्शन करते किसान.

किसानों से बातचीत के लिए शाम करीब पांच बजे एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव तथा एडीएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान किसान जिला अधिकारी से वार्ता कराने की जिद करते रहे. इसी बीच किसानों को सूचना मिली कि उनके ट्यूबवेल व झोपड़ियों पर जेसीबी चला दी गई है. जिसमें एक गोवंश की भी मौत हो गई है. इसको लेकर किसान उत्तेजित होकर नारेबाजी करने लगे और एडीएम व एडीसीपी से बात करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद डीसीपी मध्य किसानों के बीच पहुंचीं और उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें : डार्क वेब के जरिए यूपी में बढ़ रहा ड्रग का कारोबार, ANTF ने माफिया का जाल तोड़ने का बनाया फुलप्रूफ प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.