ETV Bharat / state

सीएसआईआर में 15 जनवरी से 5 फरवरी के बीच लगेगा किसान मेला - लखनऊ में किसान मेले का आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 जनवरी से किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 5 फरवरी तक चलेगा.

किसान मेला
किसान मेला
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:29 PM IST

लखनऊः जिले के सीएसआईआर कैंपस में 15 जनवरी से किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 5 फरवरी तक चलेगा. प्रत्येक दिन 100 किसान इसमें भाग लेंगे.

पहले 31 जनवरी को होता था आयोजन
सीएसआईआर के लखनऊ स्थित कैंपस में प्रतिवर्ष 31 जनवरी को एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन होता था. बीते वर्ष किसान मेले में देश के 25 राज्यों के लगभग 7000 किसानों ने भाग लिया था. इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते किसान मेला 15 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य लगाया जाएगा.

किसानों को मिलेगी जानकारी
मेले में सीएसआईआर के वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को उन्नत खेती, प्रसंस्करण और विपणन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही ट्राइकोडरमा, मेंथा तथा जिरेनियम की खेती की नवीनतम कृषि तकनीकी को किसानों से साझा किया जाएगा. किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त मेंथा की नई प्रजाति उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को अधिक उत्पादन मिल सके. वहीं उद्योग को उच्च गुणवत्ता का कच्चा माल मिल सके.

एक दिन में 100 किसान लेंगे भाग
सीएसआईआर के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया की सरकार के तरफ से जारी कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पंजीकरण के माध्यम से एक दिन में केवल 100 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे मेले में जनसमूह एकत्रित ना हो सके. प्रतिभागियों के बीच उचित दूरी बनी रहे. इस किसान मेले के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य औषधि और सुगंध पौधे की प्रजातियां किसानों को उपलब्ध कराना है. अब तक इस किसान मेले के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 1200 किसान पंजीकरण करा चुके हैं.

लखनऊः जिले के सीएसआईआर कैंपस में 15 जनवरी से किसान मेले का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 5 फरवरी तक चलेगा. प्रत्येक दिन 100 किसान इसमें भाग लेंगे.

पहले 31 जनवरी को होता था आयोजन
सीएसआईआर के लखनऊ स्थित कैंपस में प्रतिवर्ष 31 जनवरी को एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन होता था. बीते वर्ष किसान मेले में देश के 25 राज्यों के लगभग 7000 किसानों ने भाग लिया था. इस वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते किसान मेला 15 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य लगाया जाएगा.

किसानों को मिलेगी जानकारी
मेले में सीएसआईआर के वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को उन्नत खेती, प्रसंस्करण और विपणन की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही ट्राइकोडरमा, मेंथा तथा जिरेनियम की खेती की नवीनतम कृषि तकनीकी को किसानों से साझा किया जाएगा. किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त मेंथा की नई प्रजाति उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को अधिक उत्पादन मिल सके. वहीं उद्योग को उच्च गुणवत्ता का कच्चा माल मिल सके.

एक दिन में 100 किसान लेंगे भाग
सीएसआईआर के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया की सरकार के तरफ से जारी कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पंजीकरण के माध्यम से एक दिन में केवल 100 प्रतिभागियों को आमंत्रित किया जाएगा, जिससे मेले में जनसमूह एकत्रित ना हो सके. प्रतिभागियों के बीच उचित दूरी बनी रहे. इस किसान मेले के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य औषधि और सुगंध पौधे की प्रजातियां किसानों को उपलब्ध कराना है. अब तक इस किसान मेले के लिए देश के विभिन्न राज्यों से 1200 किसान पंजीकरण करा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.