लखनऊ : इस साल आलू और प्याज की इतनी पैदावार हुई है कि इसने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. हालात ये हैं कि आलू और प्याज की कीमतें मंडी में बहुत कम हो गई हैं. लखनऊ जैसी मंडियों में आलू की कीमत 6-7 रुपये प्रतिकिलो है. प्याज की कीमतें 8-12 रुपये तक कम हो गई हैं. इन कीमतों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
बाजार पर दिख रहा असर : आलू और प्याज की बंपर पैदावार की खबरों के बीच इसका महत्वपूर्ण पहलू यह है कि क्या आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है या नहीं. बाजारों के बात करें तो बंपर पैदावार का असर आलू के दामों में तो दिख रहा है. आलू बाजारों में 10 रुपये किलो तक मिल रहा है, लेकिन प्याज की कीमतों मे कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. प्याज अब भी बाजार में 20 रुपये किलो तक ही मिल रहा है. आलू लेकर मंडी पहुंचे किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि मंडियों में सस्ते दाम पर आलू बिक रहा है. अगर ऐसे ही हाल रहे तो किसानों की हालत बुरी हो जाएगी. किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है. मंडी में हर जगह आलू ही आलू दिखाई दे रहा है.
दुबग्गा मंडी के आलू व्यापारी व आढ़ती मुनव्वर अली ने बताया कि आलू की बंपर पैदावार हुई है. जिससे आलू में जगह नहीं बची है. स्टोरों के बाहर 50-50 ट्रालियां बाहर खड़ी हुई हैं. मजबूरन किसान आलू मंडी ला रहा है. जिससे आलू बहुत सस्ते दामों पर बिक रहा है. ज्यादातर आलू की कीमत 4-5 रुपये है. वहीं अच्छा आलू (चिप्सोना) 5-6 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. सरकार को आलू की सप्लाई को लेकर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो किसान कर्जदार हो जाएगा.
Farmer in Trouble : आलू-प्याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम. - trouble on farmers
हर साल दिसंबर-जनवरी में आलू-प्याज (Farmer in Trouble) की नई फसल आनी शुरू हो जाती है. इस बार देरी से फसल लगाए जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसलिए मंडियों में अब फसल एक साथ आ रही है. इस कारण आलू और प्याज के दामों का दम निकल गया है.
लखनऊ : इस साल आलू और प्याज की इतनी पैदावार हुई है कि इसने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. हालात ये हैं कि आलू और प्याज की कीमतें मंडी में बहुत कम हो गई हैं. लखनऊ जैसी मंडियों में आलू की कीमत 6-7 रुपये प्रतिकिलो है. प्याज की कीमतें 8-12 रुपये तक कम हो गई हैं. इन कीमतों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.
बाजार पर दिख रहा असर : आलू और प्याज की बंपर पैदावार की खबरों के बीच इसका महत्वपूर्ण पहलू यह है कि क्या आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है या नहीं. बाजारों के बात करें तो बंपर पैदावार का असर आलू के दामों में तो दिख रहा है. आलू बाजारों में 10 रुपये किलो तक मिल रहा है, लेकिन प्याज की कीमतों मे कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. प्याज अब भी बाजार में 20 रुपये किलो तक ही मिल रहा है. आलू लेकर मंडी पहुंचे किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि मंडियों में सस्ते दाम पर आलू बिक रहा है. अगर ऐसे ही हाल रहे तो किसानों की हालत बुरी हो जाएगी. किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है. मंडी में हर जगह आलू ही आलू दिखाई दे रहा है.
दुबग्गा मंडी के आलू व्यापारी व आढ़ती मुनव्वर अली ने बताया कि आलू की बंपर पैदावार हुई है. जिससे आलू में जगह नहीं बची है. स्टोरों के बाहर 50-50 ट्रालियां बाहर खड़ी हुई हैं. मजबूरन किसान आलू मंडी ला रहा है. जिससे आलू बहुत सस्ते दामों पर बिक रहा है. ज्यादातर आलू की कीमत 4-5 रुपये है. वहीं अच्छा आलू (चिप्सोना) 5-6 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. सरकार को आलू की सप्लाई को लेकर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो किसान कर्जदार हो जाएगा.