ETV Bharat / state

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.

हर साल दिसंबर-जनवरी में आलू-प्याज (Farmer in Trouble) की नई फसल आनी शुरू हो जाती है. इस बार देरी से फसल लगाए जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसलिए मंडियों में अब फसल एक साथ आ रही है. इस कारण आलू और प्याज के दामों का दम निकल गया है.

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Mar 7, 2023, 2:24 PM IST

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.

लखनऊ : इस साल आलू और प्‍याज की इतनी पैदावार हुई है कि इसने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. हालात ये हैं कि आलू और प्‍याज की कीमतें मंडी में बहुत कम हो गई हैं. लखनऊ जैसी मंडियों में आलू की कीमत 6-7 रुपये प्रतिकिलो है. प्याज की कीमतें 8-12 रुपये तक कम हो गई हैं. इन कीमतों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.

बाजार पर दिख रहा असर : आलू और प्‍याज की बंपर पैदावार की खबरों के बीच इसका महत्‍वपूर्ण पहलू यह है कि क्‍या आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है या नहीं. बाजारों के बात करें तो बंपर पैदावार का असर आलू के दामों में तो दिख रहा है. आलू बाजारों में 10 रुपये किलो तक मिल रहा है, लेकिन प्‍याज की कीमतों मे कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. प्‍याज अब भी बाजार में 20 रुपये किलो तक ही मिल रहा है. आलू लेकर मंडी पहुंचे किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि मंडियों में सस्ते दाम पर आलू बिक रहा है. अगर ऐसे ही हाल रहे तो किसानों की हालत बुरी हो जाएगी. किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है. मंडी में हर जगह आलू ही आलू दिखाई दे रहा है.

दुबग्गा मंडी के आलू व्यापारी व आढ़ती मुनव्वर अली ने बताया कि आलू की बंपर पैदावार हुई है. जिससे आलू में जगह नहीं बची है. स्टोरों के बाहर 50-50 ट्रालियां बाहर खड़ी हुई हैं. मजबूरन किसान आलू मंडी ला रहा है. जिससे आलू बहुत सस्ते दामों पर बिक रहा है. ज्यादातर आलू की कीमत 4-5 रुपये है. वहीं अच्छा आलू (चिप्सोना) 5-6 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. सरकार को आलू की सप्लाई को लेकर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो किसान कर्जदार हो जाएगा.

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
मंडी के प्याज आढ़ती एजाज अहमद ने बताया कि पैदावार जमकर हुई है. समूचे देश में प्‍याज की फसल की बंपर पैदावार हुई है. इस साल सर्दियों में ज्‍यादा बारिश नहीं हुई. इससे फसल और अच्‍छी पैदा हुई है. इसके कारण सभी मंडियों में जमकर प्‍याज आ रहा है. उसी का नतीजा है कि प्‍याज 8 रुपये किलो से लेकर 12 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्‍याज का दाम उसकी क्‍वालिटी पर निर्भर है. साथ ही उत्पादन ज्यादा और बाजारों में मांग कम होने से पिछले साल की तुलना में 4-5 रुपये कीमतों में गिरावट आई है.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
आलू प्‍याज की इन कीमतों को लेकर शहनवाज हुसैन कहते हैं कि फसल की पैदावार बंपर होने के कारण इस तरह के दाम दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह प्याज की बंपर पैदावार होने से मंडियों में प्याज सस्ता हो गया है. स्टोरों मे आलू फुल हो चुका है. किसान परेशान होकर मंडी में आलू ला रहा है. जिससे औने पौने दामों में आलू मंडियों में बिक रहा है. लागत नहीं निकल पा रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो किसानों की हालत बद से बदतर हो जाएगी. हालांकि आने वाले दिनों में जैसे ही शादी ब्‍याह का सीजन शुरू होगा. वैसे ही डिमांड में इजाफा हो जाएगा. एक बार इजाफा होने के बाद फिर दाम अपनी जगह पर आ जाएंगे.यह भी पढ़ें : New Delhi NPDRR: नई दिल्ली में आपदा जोखिम को लेकर बैठक, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.

लखनऊ : इस साल आलू और प्‍याज की इतनी पैदावार हुई है कि इसने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. हालात ये हैं कि आलू और प्‍याज की कीमतें मंडी में बहुत कम हो गई हैं. लखनऊ जैसी मंडियों में आलू की कीमत 6-7 रुपये प्रतिकिलो है. प्याज की कीमतें 8-12 रुपये तक कम हो गई हैं. इन कीमतों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है.

बाजार पर दिख रहा असर : आलू और प्‍याज की बंपर पैदावार की खबरों के बीच इसका महत्‍वपूर्ण पहलू यह है कि क्‍या आम आदमी को इसका फायदा मिल रहा है या नहीं. बाजारों के बात करें तो बंपर पैदावार का असर आलू के दामों में तो दिख रहा है. आलू बाजारों में 10 रुपये किलो तक मिल रहा है, लेकिन प्‍याज की कीमतों मे कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा है. प्‍याज अब भी बाजार में 20 रुपये किलो तक ही मिल रहा है. आलू लेकर मंडी पहुंचे किसान सर्वेश कुमार ने बताया कि मंडियों में सस्ते दाम पर आलू बिक रहा है. अगर ऐसे ही हाल रहे तो किसानों की हालत बुरी हो जाएगी. किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है. मंडी में हर जगह आलू ही आलू दिखाई दे रहा है.

दुबग्गा मंडी के आलू व्यापारी व आढ़ती मुनव्वर अली ने बताया कि आलू की बंपर पैदावार हुई है. जिससे आलू में जगह नहीं बची है. स्टोरों के बाहर 50-50 ट्रालियां बाहर खड़ी हुई हैं. मजबूरन किसान आलू मंडी ला रहा है. जिससे आलू बहुत सस्ते दामों पर बिक रहा है. ज्यादातर आलू की कीमत 4-5 रुपये है. वहीं अच्छा आलू (चिप्सोना) 5-6 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है. सरकार को आलू की सप्लाई को लेकर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो किसान कर्जदार हो जाएगा.

Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
मंडी के प्याज आढ़ती एजाज अहमद ने बताया कि पैदावार जमकर हुई है. समूचे देश में प्‍याज की फसल की बंपर पैदावार हुई है. इस साल सर्दियों में ज्‍यादा बारिश नहीं हुई. इससे फसल और अच्‍छी पैदा हुई है. इसके कारण सभी मंडियों में जमकर प्‍याज आ रहा है. उसी का नतीजा है कि प्‍याज 8 रुपये किलो से लेकर 12 रुपये किलो तक बिक रहा है. प्‍याज का दाम उसकी क्‍वालिटी पर निर्भर है. साथ ही उत्पादन ज्यादा और बाजारों में मांग कम होने से पिछले साल की तुलना में 4-5 रुपये कीमतों में गिरावट आई है.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
Farmer in Trouble : आलू-प्‍याज के दाम हुए इतने कम, निकल रहा किसानों का दम.
आलू प्‍याज की इन कीमतों को लेकर शहनवाज हुसैन कहते हैं कि फसल की पैदावार बंपर होने के कारण इस तरह के दाम दिखाई दे रहे हैं. इसी तरह प्याज की बंपर पैदावार होने से मंडियों में प्याज सस्ता हो गया है. स्टोरों मे आलू फुल हो चुका है. किसान परेशान होकर मंडी में आलू ला रहा है. जिससे औने पौने दामों में आलू मंडियों में बिक रहा है. लागत नहीं निकल पा रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. नहीं तो किसानों की हालत बद से बदतर हो जाएगी. हालांकि आने वाले दिनों में जैसे ही शादी ब्‍याह का सीजन शुरू होगा. वैसे ही डिमांड में इजाफा हो जाएगा. एक बार इजाफा होने के बाद फिर दाम अपनी जगह पर आ जाएंगे.यह भी पढ़ें : New Delhi NPDRR: नई दिल्ली में आपदा जोखिम को लेकर बैठक, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Last Updated : Mar 7, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.