लखनऊः सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर करीब 25 दिन पहले दबंगों द्वारा की गई पिटाई से बुजुर्ग किसान घायल हो गया. वहीं, शनिवार शाम बुजुर्ग किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को अपनी मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया. इस मामले को लेकर परिजनों ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के बेहसा निवासी मोनी ने पास में ही रहने वाले विवेक मौर्य और ईश्वर चंद्र मौर्य पर पिता कालीचरण को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए सरोजनीनगर थाने में 21 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मोनी का आरोप था कि आरोपियों ने उसके पिता की पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी थी. इससे पहले विवेक मौर्य और विशाल मौर्य ने वर्ष 2012 में उसके पिता को बहला-फुसलाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली, जिसके अभी तक पैसे भी नहीं दिए.
बाद में जब कालीचरण ने रुपयों की मांग की तो आरोपियों ने बीती 31 जनवरी और 1 फरवरी को उसकी खेत में पिटाई कर दी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे. घायलावस्था में उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने सिर पर गंभीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने कालीचरण का ऑपरेशन करने को कहा, लेकिन पीड़ित परिवार के पास ऑपरेशन के लिए पैसे न होने के कारण वह कालीचरण को वापस घर ले आए और घर पर ही इलाज करा रहे थे, लेकिन शनिवार देर शाम कालीचरण की अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ ही क्षणों में उसने दम तोड़ दिया.
मौके पर पहुंची सरोजनीनगर थाना पुलिस ने आनन-फानन शव में को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर कालीचरण की मौत की खबर पाकर केंद्रीय मंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर देर शाम अपनी मौजूदगी में कालीचरण के शव का अंतिम संस्कार करा दिया. मृतक के परिवार में उसकी पत्नी कांति के अलावा पुत्र सर्वेश, सोनू और बेटी मोनू व रिचा के अलावा दो और बच्चे हैं. थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा 21 फरवरी को दर्ज किया गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी.