प्रयागराज: जिले में अप्रैल 2017 को एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी, जिसमें चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था. इन चार अभियुक्तों में से दो अभियुक्त बेल पर रिहा होकर बैखौफ होकर बाहर घूम रहे हैं और परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी देते रहते हैं.
इस मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकीअभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन सभी की गिरफ्तारी के लिए और अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या के इंसाफ के लिए पीड़ित परिवार प्रयागराज से चलकर लखनऊ पहुंचा है.
इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कराई थी और परिवार को आश्वासन दिलाया था कि आप की सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई जाएगी, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक मुख्यमंत्री के आदेश का वहां का जिला प्रशासन पालन नहीं कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:-कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन-अर्चन
हम कई बार लोकल प्रशासन से मदद मांग चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है. इसलिए आज हम लखनऊ आए हैं और 17 तारीख को हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे.
पीड़ित