लखनऊ : राजधानी लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित चिनहट हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हॉस्पिटल में हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
लखनऊ के चिनहट हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में दो दिन पहले बाराबांकी ग्राम लम्बवा के रहने वाले धर्मेंद्र पांडेय (25) को हेड इंजरी हो जाने के चलते भर्ती कराया गया था, जहां धर्मेंद्र की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक पूरा भुगतान करने के बाद भी और पैसे की मांग कर रहे हैं. धर्मेंद्र का शव देने से मना कर रहे हैं. परिजनों ने इसकी सूचना चिनहट थाना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची चिनहट थाना की पुलिस ने परिजनों के हंगामे को शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक पर अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाकर धन उगाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.