लखनऊ: लोक भवन के सामने फिर आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है. लोक भवन के गेट नंबर 3 के पास बाराबंकी के परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने परिवार को बचा लिया है. वहीं आत्मदाह की कोशिश करने वाले परिवार को हजरतगंज पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है.
वहीं इस घटना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लु ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अजय कुमार लल्लु ने कहा कि "आज फिर लोकभवन के सामने बाराबंकी के एक परिवार ने आत्मदाह की कोशिश की. माफियाओं का बोलबाला और हर तरफ माफियाओं का कब्जा है. योगी सरकार में "न्याय" की बात बेमानी हो गई है. मुख्यमंत्री जी ! अपनी नाकामी और निरंकुश व्यवस्था पर पर्दा डालने के लिए अब किसको जेल भेजेंगे?"