लखनऊः उत्तर प्रदेश में हरी साब्जियो के दाम इन दिनों आम आदमी को बड़ी राहत दे रहे हैं. वहीं, फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों से किचन का बजट बिगड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से मिर्च सस्ता बिक रहा है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 20 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 50 रुपए किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू का दाम पिछले दिनों दो 20 रुपये किलो तक बिक रहा है, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है. बाजारों में आलू 30 से 35 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. परवल, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो थोक, वहीं बाजारो में 40 से 50 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है
सब्जी मंडी अध्यक्ष ने बताया
दुबग्गा सब्जी मंडी व्यापारी व मंडी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों, लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं
बाजार में सब्जी थोक में बाजार में सब्जी फुटकर में
परवल 15 से 20 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
भिंडी 20 से 25 रुपये किलो 30से 35 रुपये किलो
लौकी 10 से 12 रुपये किलो 15 से 20 रुपये किलो
टमाटर 35से 40 रुपये किलो 55 से 60 रुपये किलो
प्याज 40 से 45 रुपये किलो 55 से 60 रुपये किलो
फूल गोभी 8 से 10 रुपये किलो 10 से 15 रुपये किलो
आलू 20से 25 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो
शिमला मिर्च 18 से 22 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
धनिया 10 से 15 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
खीरा 18 से 20 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो
लहसुन 200 से 220 रुपये किलो 300 से 320 रुपये किलो
नीबू 45 से 50 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो
सेम 20 से 25 रुपये किलो 30 से 40 रुपये किलो
मटर 60 से 70 रुपये किलो 90 से 100 रुपये किलो
पालक 12 से 15 रुपये किलो 20 से 25 रुपये किलो
करेला 20 से 25 रुपये किलो 40 से 45 रुपये किलो
फुटकर विक्रेताओं ने बढ़ाया दाम
आमतौर पर आलू, टमाटर, प्याज की कीमतों को छोड़कर ज्यादातर सब्जियां आम लोगों को राहत दे रखी हैं, लेकिन फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं.
थोक में सब्जियों के दामों में गिरावट, फुटकर व्यापारी कमा रहे मुनाफा - बाजार में सब्जी थोक
लखनऊ में इन दिनों साब्जियो के दामों से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है,लेकिन फुटकर सब्जी विक्रेताओं की वजह से सब्जियों के दामों ने आसमान का भाव छू लिया है. इस मामले में मंडी परिषद ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 24, 2023, 10:25 AM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश में हरी साब्जियो के दाम इन दिनों आम आदमी को बड़ी राहत दे रहे हैं. वहीं, फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. त्योहारी सीजन में महंगी सब्जियों से किचन का बजट बिगड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते से मिर्च सस्ता बिक रहा है. थोक मंडी में इसके दाम जहां 20 रुपये हैं, तो फुटकर विक्रेता 50 रुपए किलो बेच रहे हैं. थोक में आलू का दाम पिछले दिनों दो 20 रुपये किलो तक बिक रहा है, लेकिन फुटकर बाजार में अभी कोई असर नहीं पड़ा है. बाजारों में आलू 30 से 35 रुपये किलो के दाम पर बिक रहा है. परवल, शिमला मिर्च 20 रुपये किलो थोक, वहीं बाजारो में 40 से 50 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है
सब्जी मंडी अध्यक्ष ने बताया
दुबग्गा सब्जी मंडी व्यापारी व मंडी अध्यक्ष शहनवाज हुसैन ने बताया कि रेट भले ही कम हों, लेकिन अधिकतर फुटकर कारोबारी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ऐसा कर रहे हैं. फुटकर में सब्जी का मनमाना दाम लिए जाने के मामले में मंडी परिषद ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए हैं
बाजार में सब्जी थोक में बाजार में सब्जी फुटकर में
परवल 15 से 20 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
भिंडी 20 से 25 रुपये किलो 30से 35 रुपये किलो
लौकी 10 से 12 रुपये किलो 15 से 20 रुपये किलो
टमाटर 35से 40 रुपये किलो 55 से 60 रुपये किलो
प्याज 40 से 45 रुपये किलो 55 से 60 रुपये किलो
फूल गोभी 8 से 10 रुपये किलो 10 से 15 रुपये किलो
आलू 20से 25 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो
शिमला मिर्च 18 से 22 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
धनिया 10 से 15 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो
खीरा 18 से 20 रुपये किलो 30 से 35 रुपये किलो
लहसुन 200 से 220 रुपये किलो 300 से 320 रुपये किलो
नीबू 45 से 50 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो
सेम 20 से 25 रुपये किलो 30 से 40 रुपये किलो
मटर 60 से 70 रुपये किलो 90 से 100 रुपये किलो
पालक 12 से 15 रुपये किलो 20 से 25 रुपये किलो
करेला 20 से 25 रुपये किलो 40 से 45 रुपये किलो
फुटकर विक्रेताओं ने बढ़ाया दाम
आमतौर पर आलू, टमाटर, प्याज की कीमतों को छोड़कर ज्यादातर सब्जियां आम लोगों को राहत दे रखी हैं, लेकिन फुटकर कारोबारियों पर किसी भी तरह का नियंत्रण न होने से इन दिनों तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. थोक मंडी से सब्जियों के मूल्य की तुलना की जाए तो फुटकर में सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं.