ETV Bharat / state

यूपी में छोटे जाली नोटों की तस्करी में सबसे ज्यादा बरामद हुई यह करेंसी

उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई के बाद जाली नोटों की तस्करी में कमी आई, लेकिन माना जा रहा है कि इन दिनों अपराधी छोटी मुद्रा (Fake small currency in UP) की तस्करी कर रहे हैं.

a
a
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 5:22 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के बाद जाली नोटों की तस्करी (Fake small currency in UP) में कमी जरूर आई है, लेकिन उसका असर ये हुआ है कि राज्य में बड़ी नोटों की जगह छोटी नोट ने ले ली हैं. यूपी में बीते कुछ वर्षों में 10 से लेकर 100 रुपए की जाली नोट सबसे अधिक पकड़ी गई है. जांच एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान, नेपाल व बांग्लादेश से नोटों की तस्करी में कमी आई तो देश के अंदर ही जाली नोटों को छापने का धंधा शुरू हो गया है.


राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 से 2021 तक देश में 10, 20, 50 व 100 की जाली नोट सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में बरामद की गई है, जबकि 500 और 2000 की नोट की बरामदगी काफी कम हुई है, हालांकि यूपी के बाद गुजरात और आंध्र प्रदेश में भी इन छोटी जाली नोटों को काफी संख्या में केंद्रीय व राज्य एजेंसियों ने पकड़ा है. इसके पीछे के कारणों पर नजर डालने से पहले यह जानते हैं कि यूपी में कब, कितनी जाली नोट बरामद की गई है.

साल 2020 में उत्तर प्रदेश में 10 की 931, 20 की 35, 50 की 944 और 100 की 5484 जाली नोट बरामद की गई थी, जो इस साल देश के सभी राज्यों से कहीं अधिक मात्रा थी, वहीं साल 2021 में 10 की 136, 20 की 183, 50 की 518 और 100 की 15137 जाली नोट बरामद की गई थी, जबकि यूपी के बाद गुजरात, गोवा और आंध्र प्रदेश में छोटी जाली नोट सबसे अधिक बरामद हुई थी. यूपी में साल 2020 में कुल 18,449 और 2021 में 21,014 नोट बरामद हुई.


पूर्व डीजीपी बृजलाल भी मानते हैं कि 'अब अपराधी जाली नोटों के लिए छोटी मुद्रा पर अधिक भरोसा रख रहे हैं. इसके पीछे का कारण साल 2007 में यूपी पुलिस व एसटीएफ द्वारा पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश व पाकिस्तान से आने वाली जाली नोटों की खेप पर लगाम लगाई. बची कसर 2016 मे पीएम मोदी ने नोट बंदी कर पूरी कर दी. पूर्व डीजीपी कहते हैं कि पाकिस्तान देश नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते जो जाली नोट भेजता है वह पहले 1000 और 500 के होते थे और नोट बंदी के बाद 2000 व 500 के होते हैं. उन्हें उसी नोट से फायदा होता था'.

यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह कहते हैं कि 'उनकी टीम हर साल भारी मात्रा में फेंक करेंसी जब्त करती है और उसकी तस्करी करने वालों की गिफ्तारी करती है, हालांकि बीते कुछ सालों में छोटी नोट जैसे 10, 20, 50 व 100 की नोटों की जाली नोट भी बाजारों में खूब आ रही है, हालांकि हमारी और पुलिस टीम काफी संख्या में इन्हें पकड़ते हैं. विशाल विक्रम बताते हैं कि छोटी जाली नोट छापने के पीछे कई कारण होते हैं, एक तो एजेंसी बड़ी जाली नोटों के तस्करों पर अपना ध्यान केंद्रित किए होती है और वो आसानी से यूपी में ही बैठ कर नोट छाप लेते हैं, दूसरा जब ये जाली नोट मार्केट में आती है तो 500 व 2000 की अपेक्षा लोग इन्हें अधिक जांचते नहीं हैं.


एसएसपी STF कहते हैं कि 'देखा गया है कि बीते दिनों चंदौली, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में जाली नोटों के सौदगरों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से सामान्य प्रिंटर और स्कैनर ही मिले हैं, जो आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. हालांकि इन नोटों में प्रयोग होने वाला धागा जो चीन में सबसे अधिक बनाया जाता है, उन्हें ये जरूर अलग अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से मंगवाते हैं. जिनकी मदद से वो कहीं भी बैठकर नोट छाप लेते हैं. यूपी में साल 2019 से 2021 के बीच 35 हजार 838 जाली नोट जब्त की गई हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ की है.'

यह भी पढ़ें : गुमास्ते से बने गैंगस्टर, कैसे खत्म किया माफिया का वर्चस्व, हर किस्से मौजूद हैं लखनऊ के रंगबाज में

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नोटबंदी के बाद जाली नोटों की तस्करी (Fake small currency in UP) में कमी जरूर आई है, लेकिन उसका असर ये हुआ है कि राज्य में बड़ी नोटों की जगह छोटी नोट ने ले ली हैं. यूपी में बीते कुछ वर्षों में 10 से लेकर 100 रुपए की जाली नोट सबसे अधिक पकड़ी गई है. जांच एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान, नेपाल व बांग्लादेश से नोटों की तस्करी में कमी आई तो देश के अंदर ही जाली नोटों को छापने का धंधा शुरू हो गया है.


राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 से 2021 तक देश में 10, 20, 50 व 100 की जाली नोट सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में बरामद की गई है, जबकि 500 और 2000 की नोट की बरामदगी काफी कम हुई है, हालांकि यूपी के बाद गुजरात और आंध्र प्रदेश में भी इन छोटी जाली नोटों को काफी संख्या में केंद्रीय व राज्य एजेंसियों ने पकड़ा है. इसके पीछे के कारणों पर नजर डालने से पहले यह जानते हैं कि यूपी में कब, कितनी जाली नोट बरामद की गई है.

साल 2020 में उत्तर प्रदेश में 10 की 931, 20 की 35, 50 की 944 और 100 की 5484 जाली नोट बरामद की गई थी, जो इस साल देश के सभी राज्यों से कहीं अधिक मात्रा थी, वहीं साल 2021 में 10 की 136, 20 की 183, 50 की 518 और 100 की 15137 जाली नोट बरामद की गई थी, जबकि यूपी के बाद गुजरात, गोवा और आंध्र प्रदेश में छोटी जाली नोट सबसे अधिक बरामद हुई थी. यूपी में साल 2020 में कुल 18,449 और 2021 में 21,014 नोट बरामद हुई.


पूर्व डीजीपी बृजलाल भी मानते हैं कि 'अब अपराधी जाली नोटों के लिए छोटी मुद्रा पर अधिक भरोसा रख रहे हैं. इसके पीछे का कारण साल 2007 में यूपी पुलिस व एसटीएफ द्वारा पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश व पाकिस्तान से आने वाली जाली नोटों की खेप पर लगाम लगाई. बची कसर 2016 मे पीएम मोदी ने नोट बंदी कर पूरी कर दी. पूर्व डीजीपी कहते हैं कि पाकिस्तान देश नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते जो जाली नोट भेजता है वह पहले 1000 और 500 के होते थे और नोट बंदी के बाद 2000 व 500 के होते हैं. उन्हें उसी नोट से फायदा होता था'.

यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह कहते हैं कि 'उनकी टीम हर साल भारी मात्रा में फेंक करेंसी जब्त करती है और उसकी तस्करी करने वालों की गिफ्तारी करती है, हालांकि बीते कुछ सालों में छोटी नोट जैसे 10, 20, 50 व 100 की नोटों की जाली नोट भी बाजारों में खूब आ रही है, हालांकि हमारी और पुलिस टीम काफी संख्या में इन्हें पकड़ते हैं. विशाल विक्रम बताते हैं कि छोटी जाली नोट छापने के पीछे कई कारण होते हैं, एक तो एजेंसी बड़ी जाली नोटों के तस्करों पर अपना ध्यान केंद्रित किए होती है और वो आसानी से यूपी में ही बैठ कर नोट छाप लेते हैं, दूसरा जब ये जाली नोट मार्केट में आती है तो 500 व 2000 की अपेक्षा लोग इन्हें अधिक जांचते नहीं हैं.


एसएसपी STF कहते हैं कि 'देखा गया है कि बीते दिनों चंदौली, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में जाली नोटों के सौदगरों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से सामान्य प्रिंटर और स्कैनर ही मिले हैं, जो आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं. हालांकि इन नोटों में प्रयोग होने वाला धागा जो चीन में सबसे अधिक बनाया जाता है, उन्हें ये जरूर अलग अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स से मंगवाते हैं. जिनकी मदद से वो कहीं भी बैठकर नोट छाप लेते हैं. यूपी में साल 2019 से 2021 के बीच 35 हजार 838 जाली नोट जब्त की गई हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ की है.'

यह भी पढ़ें : गुमास्ते से बने गैंगस्टर, कैसे खत्म किया माफिया का वर्चस्व, हर किस्से मौजूद हैं लखनऊ के रंगबाज में

Last Updated : Jan 7, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.