ETV Bharat / state

फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी के नाम पर ठग रहे जालसाज, ऐसे फंसाते हैं बेरोजगारों को - लखनऊ न्यूज

सूबे में फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग सक्रिय हैं. ठगों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अपना ठिकाना बना रखा है. ठग सचिवालय, पुलिस विभाग, डाक विभाग, भारतीय सेना, रेलवे और बैंक समेत कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों की मिलती-जुलती फेक वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं.

नौकरी के नाम पर ठगी.
नौकरी के नाम पर ठगी.
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 7:32 AM IST

लखनऊः ADG UP STF अमिताभ यश की मानें तो बेरोजगारों को फंसाने के लिए ठगों ने यूपी के कई शहरों में जाल बिछा रखा है. ये लोग सरकारी और गैर सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाते हैं. फिर पॉश इलाके में शानदार ऑफिस बनाते हैं और पढ़ी लिखी और अंग्रेजी बोलने में ट्रेंड लड़कियों और लड़कों को अपने यहां नौकरी पर रखते हैं. इन्हें वेबसाइट पर भरे गए डेटा पर नजर रखने को बोला जाता है. डेटा के आधार पर ही ऑफिस की लड़कियां बेरोजगारों को नौकरी के संबंध में जानकारी देती हैं. गिरोह के सदस्य बेरोजगारों पर नजर रखते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं.

नौकरी के नाम पर उड़ाते थे डाटा और रकम

STF की टीम ऐसी ही फेक वेबसाइट को चिन्हित कर कार्रवाई करती है. UP साइबर क्राइम टीम ने सोमवार (26 जुलाई) को ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) से जॉब सीकर्स (नौकरी खोजने वाले जरूरतमंद) का डेटा निकालकर फर्जी वेबसाइट WWW.MONSTERINDIA.ORG पर नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान लोगों के खातों का नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड और गोपनीय डाटा उड़ाने वाले अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गैंग के सरगना अमर श्रीवास्तव समेत मुदित शर्मा और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया है.

भारत स्काउट गाइड की बनाई फर्जी वेबसाइट

UP STF ने बीते 15 जुलाई को भारत स्काउट गाइड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठग रहे नित्यप्रिय मौर्य और श्याम बाबू मौर्य समेत चार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. यह आरोपी लखनऊ के आलमबाग इलाके में कार्यालय खोलकर आवेदकों का प्रशिक्षण करवा रहे थे. यूपी एसटीएफ की मानें तो आरोपी अपनी वेबसाइट पर स्काउट गाइड में जिला कमांडेंट की भर्तियों का विज्ञापन जारी करते और फिर आवेदन करने वालों से पहले आवेदन और ट्रेनिंग की फीस लेकर उनका प्रशिक्षण अपने इसी कार्यालय में करवाते थे. इसके बाद नियुक्ति के नाम पर प्रति कैंडिडेट डेढ़ लाख रुपए वसूलते थे. आरोपी अभी तक 100 से ज्यादा नौजवानों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- 'घर वापसी' को तरस रहे ईरान में फंसे पांच भारतीय, PM से फिर लगाई गुहार

फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर देते थे झांसा

यूपी एसटीएफ ने बीते 4 जुलाई को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उनके सरगना गोमती नगर की मिथिलेश सहित महेश, रितेश और विपिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह अब तक 90 लोगों से ठगी कर चुका है. नौकरी करने के इच्छुक लोगों से यह एडवांस पैसा लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते थे. यह लोग इंटरनेट पर सरकारी नौकरी की वेबसाइट चेक करके यह पता लगाते थे कि किस-किस सरकारी व गैर सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं. फिर उनकी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा कर रकम ऐंठते थे.

एफसीआई में नौकरी के नाम पर 60 लोगों से 1.75 करोड़ की ठगी

लखनऊ में जालसाजों ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये ठग लिए. जालसाजों ने रुपये लेकर पीड़ितों को जल्द नियुक्ति पत्र दे दिए. नौकरी न मिलने पर ठगी का पता चला तो पीड़ितों ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बीते 26 मार्च को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज देवरिया के हिमांशु पांडेय, रोहतास बिहार के शशि प्रकाश गुप्ता और पारा लखनऊ के सूरज मौर्या को गिरफ्तार किया. दरअसल, यह जालसाज अखबारों में विज्ञापन देकर बेरोजगारों को इंटरव्यू और ट्रेनिंग के लिए एक शानदार होटल में बुलाते थे. उसके बाद उनकी नौकरी पक्की बता कर उनको लूट में शामिल किया जाता था. इन लोगों ने रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर रेलवे की ही कॉलोनी में बेरोजगारों को ट्रेनिंग दी और उनसे लाखों रुपये वसूल लिए. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि इन जालसाजों ने गुजरात और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों को ठगा है.

फर्जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत 75 जिलों में ठगी

स्वच्छ भारत मिशन में सर्वेयर की भर्ती के नाम पर प्रदेश के 75 जिलों में ठगी हुई. पीड़ितों ने ठगी करने वाली कंपनी एसकेएसपीसी एचआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर समेत छह लोगों के खिलाफ गुडंबा थाने में मुकदमा कराया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला. इसमें सैकड़ों लोगों से सिक्योरिटी के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए, लेकिन उन्हें सैलरी नहीं दी गई. 75 जिलों में हुई ठगी में हजारों बेरोजगार इस गैंग के शिकार हुए.

इसे भी पढ़ें- एयर होस्टेस बनने का सपना नहीं हुआ पूरा, तो युवती करने लगी ठगी

नौकरी की जानकारी के साथ लगवाने का भी लेते थे ठेका

ADG UP STF के मुताबिक, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में सक्रिय ठगी गिरोह कंसल्टेंसी की आड़ में बेरोजगारों को केवल नौकरी की जानकारी ही नहीं देते थे, बल्कि सरकारी व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवाने की गारंटी भी देते थे. रजिस्ट्रेशन से लेकर टेलिफोनिक इंटरव्यू तक कई चरण में रकम खाते में डलवा कर लंबा खेल कर रहे हैं.

सावधान रहें! ऐसे फंसाते हैं बेरोजगारों को

1. जॉब रिक्रूटमेंट निकालने वालों की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी तलाशने वालों का डेटा जुटाते हैं.
2. वेबसाइट पर संपर्क करने वालों को फोन व मेल से संपर्क करते हैं.
3. फोन पर खुद को कंसलटेंसी का बताकर अपनी फर्जी वेबसाइट, अस्थाई दफ्तर को दिखाकर नौकरी दिलाने का दावा करते हैं.
4. ऑनलाइन ही इंटरव्यू करने को राजी करते और इंटरव्यू चार्ज, अन्य खर्चे व एडवांस मनी की मांग करते हैं।.
5. फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते ही जॉइनिंग के नाम पर पैसे की डिमांड करते हैं.

लखनऊः ADG UP STF अमिताभ यश की मानें तो बेरोजगारों को फंसाने के लिए ठगों ने यूपी के कई शहरों में जाल बिछा रखा है. ये लोग सरकारी और गैर सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाते हैं. फिर पॉश इलाके में शानदार ऑफिस बनाते हैं और पढ़ी लिखी और अंग्रेजी बोलने में ट्रेंड लड़कियों और लड़कों को अपने यहां नौकरी पर रखते हैं. इन्हें वेबसाइट पर भरे गए डेटा पर नजर रखने को बोला जाता है. डेटा के आधार पर ही ऑफिस की लड़कियां बेरोजगारों को नौकरी के संबंध में जानकारी देती हैं. गिरोह के सदस्य बेरोजगारों पर नजर रखते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं.

नौकरी के नाम पर उड़ाते थे डाटा और रकम

STF की टीम ऐसी ही फेक वेबसाइट को चिन्हित कर कार्रवाई करती है. UP साइबर क्राइम टीम ने सोमवार (26 जुलाई) को ऑनलाइन जॉब पोर्टल (SHINE.COM) से जॉब सीकर्स (नौकरी खोजने वाले जरूरतमंद) का डेटा निकालकर फर्जी वेबसाइट WWW.MONSTERINDIA.ORG पर नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान लोगों के खातों का नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड और गोपनीय डाटा उड़ाने वाले अंतरराज्यीय साइबर क्राइम गैंग के सरगना अमर श्रीवास्तव समेत मुदित शर्मा और विष्णु शर्मा को गिरफ्तार किया है.

भारत स्काउट गाइड की बनाई फर्जी वेबसाइट

UP STF ने बीते 15 जुलाई को भारत स्काउट गाइड की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों को ठग रहे नित्यप्रिय मौर्य और श्याम बाबू मौर्य समेत चार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. यह आरोपी लखनऊ के आलमबाग इलाके में कार्यालय खोलकर आवेदकों का प्रशिक्षण करवा रहे थे. यूपी एसटीएफ की मानें तो आरोपी अपनी वेबसाइट पर स्काउट गाइड में जिला कमांडेंट की भर्तियों का विज्ञापन जारी करते और फिर आवेदन करने वालों से पहले आवेदन और ट्रेनिंग की फीस लेकर उनका प्रशिक्षण अपने इसी कार्यालय में करवाते थे. इसके बाद नियुक्ति के नाम पर प्रति कैंडिडेट डेढ़ लाख रुपए वसूलते थे. आरोपी अभी तक 100 से ज्यादा नौजवानों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- 'घर वापसी' को तरस रहे ईरान में फंसे पांच भारतीय, PM से फिर लगाई गुहार

फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर देते थे झांसा

यूपी एसटीएफ ने बीते 4 जुलाई को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा कर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए उनके सरगना गोमती नगर की मिथिलेश सहित महेश, रितेश और विपिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. यह गिरोह अब तक 90 लोगों से ठगी कर चुका है. नौकरी करने के इच्छुक लोगों से यह एडवांस पैसा लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते थे. यह लोग इंटरनेट पर सरकारी नौकरी की वेबसाइट चेक करके यह पता लगाते थे कि किस-किस सरकारी व गैर सरकारी विभागों में भर्तियां निकली हैं. फिर उनकी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को अपने जाल में फंसा कर रकम ऐंठते थे.

एफसीआई में नौकरी के नाम पर 60 लोगों से 1.75 करोड़ की ठगी

लखनऊ में जालसाजों ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपये ठग लिए. जालसाजों ने रुपये लेकर पीड़ितों को जल्द नियुक्ति पत्र दे दिए. नौकरी न मिलने पर ठगी का पता चला तो पीड़ितों ने 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बीते 26 मार्च को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले जालसाज देवरिया के हिमांशु पांडेय, रोहतास बिहार के शशि प्रकाश गुप्ता और पारा लखनऊ के सूरज मौर्या को गिरफ्तार किया. दरअसल, यह जालसाज अखबारों में विज्ञापन देकर बेरोजगारों को इंटरव्यू और ट्रेनिंग के लिए एक शानदार होटल में बुलाते थे. उसके बाद उनकी नौकरी पक्की बता कर उनको लूट में शामिल किया जाता था. इन लोगों ने रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर रेलवे की ही कॉलोनी में बेरोजगारों को ट्रेनिंग दी और उनसे लाखों रुपये वसूल लिए. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि इन जालसाजों ने गुजरात और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगारों को ठगा है.

फर्जी स्वच्छ भारत मिशन के तहत 75 जिलों में ठगी

स्वच्छ भारत मिशन में सर्वेयर की भर्ती के नाम पर प्रदेश के 75 जिलों में ठगी हुई. पीड़ितों ने ठगी करने वाली कंपनी एसकेएसपीसी एचआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर समेत छह लोगों के खिलाफ गुडंबा थाने में मुकदमा कराया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला. इसमें सैकड़ों लोगों से सिक्योरिटी के नाम पर लाखों रुपये वसूले गए, लेकिन उन्हें सैलरी नहीं दी गई. 75 जिलों में हुई ठगी में हजारों बेरोजगार इस गैंग के शिकार हुए.

इसे भी पढ़ें- एयर होस्टेस बनने का सपना नहीं हुआ पूरा, तो युवती करने लगी ठगी

नौकरी की जानकारी के साथ लगवाने का भी लेते थे ठेका

ADG UP STF के मुताबिक, नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में सक्रिय ठगी गिरोह कंसल्टेंसी की आड़ में बेरोजगारों को केवल नौकरी की जानकारी ही नहीं देते थे, बल्कि सरकारी व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवाने की गारंटी भी देते थे. रजिस्ट्रेशन से लेकर टेलिफोनिक इंटरव्यू तक कई चरण में रकम खाते में डलवा कर लंबा खेल कर रहे हैं.

सावधान रहें! ऐसे फंसाते हैं बेरोजगारों को

1. जॉब रिक्रूटमेंट निकालने वालों की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी तलाशने वालों का डेटा जुटाते हैं.
2. वेबसाइट पर संपर्क करने वालों को फोन व मेल से संपर्क करते हैं.
3. फोन पर खुद को कंसलटेंसी का बताकर अपनी फर्जी वेबसाइट, अस्थाई दफ्तर को दिखाकर नौकरी दिलाने का दावा करते हैं.
4. ऑनलाइन ही इंटरव्यू करने को राजी करते और इंटरव्यू चार्ज, अन्य खर्चे व एडवांस मनी की मांग करते हैं।.
5. फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते ही जॉइनिंग के नाम पर पैसे की डिमांड करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.