लखनऊः राजधानी में चारबाग स्टेशन पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पास से कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. गोरखपुर निवासी फर्जी इंस्पेक्टर सौरभ कुमार शुक्ला के खिलाफ जीआरपी थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है आरोपी फर्जी इंस्पेक्टर बनकर कर कोटे का रेलवे टिकट आरक्षित करने का काम करता था.
एनआईए का लेटर पैड, मोहर बरामद
जीआरपी को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी तरीके से आरक्षित टिकट को काटता है. इसके बाद जीआरपी ने मौके पर जाकर आरोपी के पास से एनआईए का लेटर पैड, मोहर बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. प्रभारी निरीक्षक चारबाग अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की हरकत करने वाले के खिलाफ मामला चारबाग में दर्ज किया गया था. इसी के मद्देनजर निशानदेही पर चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया गया. जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 171 में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें-ट्रकों की भिड़ंत के बाद केबिन में फंसे लोग, जानें कैसे बची जान