ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर युवक के साथ की ठगी - लखनऊ में क्राइम की ख़बर

उत्तर प्रदेश की राजधानी में साइबर जालसाजों ने आर्मी ऑफिसर बनकर ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डाला. इसके बाद कस्टमर से फोन करने पर एडवांस में पैसे लेकर उसके साथ ठगी की.

सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर युवक के साथ की ठगी
सोशल मीडिया पर आर्मी ऑफिसर बनकर युवक के साथ की ठगी
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:27 AM IST

लखनऊ: साइबर अपराधी ओएलएक्स जैसी साइटों के माध्यम से भी लोगों से ठगी कर रहे हैं. ये जालजास पहले अपने सामान को बेचने के लिए विज्ञापन डालते हैं और जब कोई उसे खरीदने के लिए उनसे संपर्क करता है तो उसे अपनी बातों की जाल में फंसाकर उसके साथ ठगी करते हैं. राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक युवक ने ऐसे ही एक मामले में अपने साथ हुई ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

आर्मी ऑफिसर बन डाला था OLX पर विज्ञापन

आपको बता दें कि, साइबर जालसाज ने ओलएलएक्स पर आर्मी ऑफिसर बनकर गोमती नगर निवासी राहुल श्रीवास्तव को बाइक बेचने के नाम पर ठग लिया. खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर राहुल श्रीवास्तव ने विभूति खंड थाने में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

जालसाज ने ऐंठा रकम

विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक राहुल श्रीवास्तव ने ओएलएक्स पर एक मोटरसाइकिल देखी थी. इसके बाद उन्होंने संपर्क किया तो सामने से साइबर जालसाज निकला और उसने गाड़ी के नाम पर राहुल से रकम ले ली. राहुल को गाड़ी घर पहुंचाने के लिए कहा. जिस पर राहुल इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद फोन किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. तब राहुल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक इस मामले पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: साइबर अपराधी ओएलएक्स जैसी साइटों के माध्यम से भी लोगों से ठगी कर रहे हैं. ये जालजास पहले अपने सामान को बेचने के लिए विज्ञापन डालते हैं और जब कोई उसे खरीदने के लिए उनसे संपर्क करता है तो उसे अपनी बातों की जाल में फंसाकर उसके साथ ठगी करते हैं. राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाने में एक युवक ने ऐसे ही एक मामले में अपने साथ हुई ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

आर्मी ऑफिसर बन डाला था OLX पर विज्ञापन

आपको बता दें कि, साइबर जालसाज ने ओलएलएक्स पर आर्मी ऑफिसर बनकर गोमती नगर निवासी राहुल श्रीवास्तव को बाइक बेचने के नाम पर ठग लिया. खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर राहुल श्रीवास्तव ने विभूति खंड थाने में कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- प्रदेश में 24 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

जालसाज ने ऐंठा रकम

विभूति खंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक राहुल श्रीवास्तव ने ओएलएक्स पर एक मोटरसाइकिल देखी थी. इसके बाद उन्होंने संपर्क किया तो सामने से साइबर जालसाज निकला और उसने गाड़ी के नाम पर राहुल से रकम ले ली. राहुल को गाड़ी घर पहुंचाने के लिए कहा. जिस पर राहुल इंतजार करने लगा. कुछ देर बाद फोन किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. तब राहुल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उसने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक इस मामले पर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.