ETV Bharat / state

यह गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाकर बेच देता है दूसरों की जमीन, महिला समेत 4 गिरफ्तार - lucknow crime news

लखनऊ पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरों की जमीन बेच देता है. पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ुि्ेो
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 7:29 PM IST

लखनऊ: पुलिस ने शनिवार को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक महिला सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी आधार कार्ड के जरिए खुद जमीन का मालिक बन किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन बेच देते थे. यह लोग फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपने को जमीन का मालिक दिखाकर पैसे हड़पने का काम करते थे. पुलिस फरार चल रहे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

महिला समेत चार गिरफ्तार
महिला समेत चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक राजजीपुरम पारा निवासी बिंद्रा मौर्या ने बताया कि उनकी जमीन को कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया है. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी शातिर किस्म के हैं. अभियुक्तों ने जुम्मन राजी नामक (वार्ड नंबर कन्हैया माधवपुर लखनऊ का पार्षद प्रत्याशी) के सहयोग से वास्तविक जमीन मालिक बिंद्रा मौर्या के नाम पते का फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया.

इसके बाद आरोपी हिमांशु वर्मा ने खुद बिंद्रा मौर्या के बेटे रमाकांत महोदय और आरोपी अंशु वर्मा ने नेता महोदया के रूप में दिखा कर फर्जी आधार कार्ड से जमीन का विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करवा लिया. इसके बाद जमीन बेचने के संबंध में बयाने के तौर पर 2 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख के तीन चेक बैंक ऑफ इंडिया के लिए. ये चेक और पैसे जमीन मालिक बिंद्रा मौर्य और उनके बेटों के नाम पर लिए गए थे. जब जमीन मालिक बिंद्रा मौर्या को जमीन बेचने के फर्जीवाड़े का पता चला तो उन्होंने जालसाजों के खिलाफ थाने में शिकायत कर मुकदमा पंजीकृत करवाया.

डिसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें ऋषभ अवस्थी, सुषमा देवी, अंशु वर्मा व हिमांशु वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड बनवा कर लोगों को प्रलोभन देने के बाद जालसाजी करके जमीन बेच देते थे. ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाने का गिरोह चलाते थे.

यह भी पढ़ें:फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा, बैंक कर्मी जन सुविधा केंद्र से बनाती थी फर्जी आधार कार्ड

लखनऊ: पुलिस ने शनिवार को फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के एक महिला सहित 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी आधार कार्ड के जरिए खुद जमीन का मालिक बन किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन बेच देते थे. यह लोग फर्जी आधार कार्ड के जरिए अपने को जमीन का मालिक दिखाकर पैसे हड़पने का काम करते थे. पुलिस फरार चल रहे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

महिला समेत चार गिरफ्तार
महिला समेत चार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक राजजीपुरम पारा निवासी बिंद्रा मौर्या ने बताया कि उनकी जमीन को कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया है. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी शातिर किस्म के हैं. अभियुक्तों ने जुम्मन राजी नामक (वार्ड नंबर कन्हैया माधवपुर लखनऊ का पार्षद प्रत्याशी) के सहयोग से वास्तविक जमीन मालिक बिंद्रा मौर्या के नाम पते का फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया.

इसके बाद आरोपी हिमांशु वर्मा ने खुद बिंद्रा मौर्या के बेटे रमाकांत महोदय और आरोपी अंशु वर्मा ने नेता महोदया के रूप में दिखा कर फर्जी आधार कार्ड से जमीन का विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करवा लिया. इसके बाद जमीन बेचने के संबंध में बयाने के तौर पर 2 लाख रुपये नगद और डेढ़ लाख के तीन चेक बैंक ऑफ इंडिया के लिए. ये चेक और पैसे जमीन मालिक बिंद्रा मौर्य और उनके बेटों के नाम पर लिए गए थे. जब जमीन मालिक बिंद्रा मौर्या को जमीन बेचने के फर्जीवाड़े का पता चला तो उन्होंने जालसाजों के खिलाफ थाने में शिकायत कर मुकदमा पंजीकृत करवाया.

डिसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चार जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें ऋषभ अवस्थी, सुषमा देवी, अंशु वर्मा व हिमांशु वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड बनवा कर लोगों को प्रलोभन देने के बाद जालसाजी करके जमीन बेच देते थे. ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाने का गिरोह चलाते थे.

यह भी पढ़ें:फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का खुलासा, बैंक कर्मी जन सुविधा केंद्र से बनाती थी फर्जी आधार कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.