लखनऊ : सोशल मीडिया में जालसाज यूपी पुलिस के नाम से 30 से अधिक अकाउंट बनाकर लोगों को ठग रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने ऐसे ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और यूट्यूब के 39 अकाउंट को चिन्हित किया है. अब स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर इन फर्जी अकाउंट्स के खिलाफ लखनऊ साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. साइबर क्राइम थाना प्रभारी मुस्लिम खान के मुताबिक इन सभी फर्जी अकाउंट्स को चलाने वालों की पहचान की जा रही है. पहचान होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया में चल रहे यूपी पुलिस के 39 फेक अकाउंट
साइबर क्राइम थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रवि वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके मुताबिक विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो इस्तेमाल कर यूपी पुलिस के मिलते जुलते नाम से कई फर्जी अकाउंट्स चलाए जा रहे थे. इन सभी अकाउंट्स से फर्जी सूचनाएं प्रसारित करने के साथ साथ जनता से धन उगाही भी की जा रही थी. पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने ऐसे ही 39 अकाउंट्स को चिन्हित किया था. इसके बाद स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साइबर क्राइम थाना लखनऊ को पत्र लिख कर इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके तहत खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सबसे अधिक फेक अकाउंट
पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल ने जिन 39 सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित किया गया है उनमें इन्स्टाग्राम 15, एक्स (पूर्व में ट्विटर) के 9, फेसबुक के 12 और यू-ट्यूब के 3 अकाउंट्स शामिल हैं. इन सभी अकाउंट को यूपी पुलिस की मूल अकाउंट आईडी @Uppolice से मिलती जुलती आईडी से बनाया गया है, ताकि लोगों को ये सभी असली अकाउंट्स लगें. इसमें एक इंस्टाग्राम में _up_police फेक अकाउंट बनाया गया है. जिसमें बायो में लिखा है कि Official instagram account of उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन एवं भर्ती बोर्ड लखनऊ DM for PAID PROMOTIONCOLLABORATION. एफआईआर के मुताबिक इस अकाउंट्स से लोगों से धन उगाही की जा रही है. लखनऊ साइबर क्राइम थाना प्रभारी मुस्लिम खान के मुताबिक स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के निर्देश पर इन फेक अकाउंट के खिलाफ आईटी एक्ट 66D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.