ETV Bharat / state

वरिष्ठ चित्रकार विजय ढोरे के चित्रों की लगी प्रदर्शनी - सराका आर्ट गैलरी लखनऊ

राजधानी लखनऊ के सराका आर्ट गैलरी में हैदराबाद के चित्रकार विजय माल्या ढोरे के चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक एवं कला इतिहासकार अखिलेश निगम ने किया.

चित्र प्रदर्शनी.
चित्र प्रदर्शनी.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:59 PM IST

लखनऊ: हैदराबाद के चित्रकार विजय माल्या ढोरे के 15 चित्रों की प्रदर्शनी शनिवार को सराका आर्ट गैलरी में शुरू हुई. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक एवं कला इतिहासकार अखिलेश निगम ने किया. प्रदर्शनी की संयोजिका व क्यूरेटर वरिष्ठ कलाकार वंदना सहगल थीं.

10 मई तक चलेगी प्रदर्शनी
इस अवसर पर कला समीक्षक अखिलेश निगम ने विजय के चित्र कला अपना एक अद्भुत संसार है. क्यूरेटर वंदना सहगल ने विजय ढोरे का काम 'सीमाओं के परे अमूर्त शैली' के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. जो पूरी तरह से अमूर्त हैं. संयोजिका वंदना सहगल ने बताया कि यह कला प्रदर्शनी दिनांक 10 मई 2021 तक कलाप्रेमियों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी.

यह भी पढ़ें-BBAU ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने का सुनाया फरमान

चित्रकार को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
बता दें कि चित्रकार विजय ढोरे का जन्म 6 जनवरी, 1971 को हैदराबाद में हुआ था. कला में स्नातक 1997 में नागपुर विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर 1999 में हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज भोपाल विश्वविद्यालय से पूर्ण किया. साथ ही कला के क्षेत्र में अनेकों सम्मान से भी नवाजे गए हैं. कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों में भी भागीदारी की है. इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार अस्थाना, धीरज यादव, रवि अग्रहरि, गिरीश चन्द्र, रत्नप्रिया कांत, पूनम , सुनीता, अश्वनी प्रजापति, रंजू कुमारी, जूलिया, हरि सीता विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

लखनऊ: हैदराबाद के चित्रकार विजय माल्या ढोरे के 15 चित्रों की प्रदर्शनी शनिवार को सराका आर्ट गैलरी में शुरू हुई. प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक एवं कला इतिहासकार अखिलेश निगम ने किया. प्रदर्शनी की संयोजिका व क्यूरेटर वरिष्ठ कलाकार वंदना सहगल थीं.

10 मई तक चलेगी प्रदर्शनी
इस अवसर पर कला समीक्षक अखिलेश निगम ने विजय के चित्र कला अपना एक अद्भुत संसार है. क्यूरेटर वंदना सहगल ने विजय ढोरे का काम 'सीमाओं के परे अमूर्त शैली' के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. जो पूरी तरह से अमूर्त हैं. संयोजिका वंदना सहगल ने बताया कि यह कला प्रदर्शनी दिनांक 10 मई 2021 तक कलाप्रेमियों के अवलोकन के लिए लगी रहेगी.

यह भी पढ़ें-BBAU ने छात्रों से हॉस्टल खाली करने का सुनाया फरमान

चित्रकार को मिल चुके हैं कई पुरस्कार
बता दें कि चित्रकार विजय ढोरे का जन्म 6 जनवरी, 1971 को हैदराबाद में हुआ था. कला में स्नातक 1997 में नागपुर विश्वविद्यालय से और स्नातकोत्तर 1999 में हमीदिया आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज भोपाल विश्वविद्यालय से पूर्ण किया. साथ ही कला के क्षेत्र में अनेकों सम्मान से भी नवाजे गए हैं. कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों में भी भागीदारी की है. इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार अस्थाना, धीरज यादव, रवि अग्रहरि, गिरीश चन्द्र, रत्नप्रिया कांत, पूनम , सुनीता, अश्वनी प्रजापति, रंजू कुमारी, जूलिया, हरि सीता विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.