लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लोक निर्माण विभाग की वाराणसी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा को बैठक में अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित कर दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर रहे थे, जिसमें सीडी भवन से संबंधित कार्यों का ब्यौरा नहीं मिल सका और विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा भी अनुपस्थित रहे. इसके चलते डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश देते हुए लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है.
लोक निर्माण विभाग के सूत्र बताते हैं कि अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र वर्मा पिछले काफी दिनों से विभागीय कामकाज को लेकर लापरवाही बरत रहे थे. आज जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में वाराणसी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, तो उसमें भी गैरहाजिर रहे, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया.