लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की बैठक हुई. लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रों को बड़ी राहत देते हुए स्नातक और परास्नातक की करीब 6000 सीटों की बढ़ोतरी की है. बैठक में 14 नये महाविद्यालयों के संचालन पर कार्य परिषद ने अपनी सहमति दे दी है. कार्य परिषद की सहमति के बाद लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर.खीरी में यूजी और पीजी की मिलाकर कुल 6000 सीट्स बढ़ जाएंगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यपरिषद की बैठक में कुल 160 महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की संस्तुति दी गयी. जिसमें 14 नये महाविद्यालय भी शामिल हैं. जबकि 60 पुराने कालेजों में नये कोर्स शुरू करने के लिए अस्थाई सहयुक्तता मिली है. इनमें सबसे अधिक लॉ कालेज शामिल हैं.
बैठक में ओरिएंटल स्टडीज इन अरेबिक एंड पर्शियन विभाग के डॉ. सैय्यद अरशद अली जाफरी को लेकर कोर्ट के अंतरिम आदेश पर लिफाफा खुलना था. सूत्रों के मुताबिक कुलपति ने कहा कि नौकरी देने के बाद नौकरी लेना उचित नहीं. इसलिए इसे स्पेशल अपील के जरिए विवि निस्तारित करायेगा. इसके अलावा बैठक में प्राचीन इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रो. डीपी तिवारी का मामला भी उठा, जिस पर उपस्थित सदस्य हंस पड़े. अंत में कुलपति ने कहा कि इस तरह के जितने भी मामले हैं, उनके लिए अलग से बैठक कर निस्तारित किया जाये.
इन 11 महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम को मिली स्थाई संस्तुति
- लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, गोसाईगंज
- ग्रामोदय महाविद्यालय, डिघिया मोदीपुर, हरदोई
- गुलाब सिंह महाविद्यालय, साण्डी हरदोई
- प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय लहरपुर सीतापुर
- रामपाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज, मनेहरू रायबरेली
- ग्रीन फील्ड कॉलेज, इलसिया ग्रान्ट रामकोट सीतापुर
- श्री गीत लॉ कॉलेज बक्शी का तालाब
- बाबू पं रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय जरिया रायबरेली
- हीरा लाल लॉ कॉलेज, बेंती सरोजनी नगर
- बरखंडी महाविद्यालय शिवगढ़ रायबरेली
- चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीकेटी
इन 14 नये महाविद्यालयों पर हुई संस्तुति
- पं मदन मोहन मालवीय विधि महाविद्यालय
- श्री एलबीएस लॉ कॉलेजए लखनऊ
- सरोज कॉलेज ऑफ लॉ अहिमामऊ लखनऊ
- सिटी कॉलेज ऑफ लॉ लखनऊ मां भगवती इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च लखनऊ
- सरोज एजूकेशनल अहिमामऊ सुल्तानपुर रोड लखनऊ
- आरएएस लॉ कॉलेज कृष्णानगर लखनऊ
- दयानंद यादव लॉ कॉलेज लखनऊ
- एसआरके महाविद्यालय अटरिया, सीतापुर
- श्री महेंद्र नाथ महाविद्यालय जिगिनिया हरदोई
- लाल जी लॉ कॉलेज बारा रायबरेली
- आरबीएसडी राम भरोसे सवितादीन महाविद्यालय उमरा कला सीतापुर
- ज्ञानदीप लॉ कॉलेज नेवादा हरदोई
- कृष्ण पाल सिंह लॉ कॉलेज तम्बौर सीतापुर
ये भी पढ़ें- Vegetable price in UP: अदरक और टमाटर हुआ महंगा, जानें आज का भाव