नई दिल्ली : वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन चुनाव से पहले ही फेल हो चुका है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में वित्त राज्यमंत्री ने मायावती को सलाह दी है कि वो अपनी जानकारी बढ़ाएं और नरेंद्र मोदी की जाति पर आरोप लगाने से बचें. साथ ही उन्होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़त हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें लेकर सत्ता में आएगी.
ईटीवी भारत से क्या बोले वित्त राज्यमंत्री
- वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि भाजपा पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
- विकास और राष्ट्रवाद को लेकर जनता पूरी तरह से सहमत है.
- इसलिए विपक्षी पार्टियां बौखला गईं हैं और पार्टी के शीर्ष नेताओं पर बयानबाजी कर रहीं हैं.
- चुनाव परिणाम आने के बाद सपा-बसपा गठबंधन ध्वस्त हो जाएगा.
- भाजपा बंगाल में टीएमसी से आगे जा रही है, इसलिए ममता ऐसे आरोप लगा रही हैं कि प्रधानमंत्री खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.
भाजपा के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग जाने वालों पर भी तंज कसते हुए वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टियां डरी हुई हैं. उसी का नतीजा है कि वो गाली-गलौज तक की भाषा पर उतर आईं हैं. प्रियंका गांधी के चुनाव नहीं लड़ने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो डर गईं हैं. उनकी पार्टी का मामला है. वाराणसी में पिछली बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई थी और इस बार भी लगता है. जिस तरह से जनता प्रधानमंत्री का अभिवादन कर रही हैं, इससे पता चलता है कि बाकी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.