ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर योग का वीडियो अपलोड करने वालों को मिलेगा पुरस्कार: आयुष मंत्री - योग ऐट होम

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सरकार की तैयारियों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि योग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इसमें पहले स्थान पर रहने वाले को 51 हजार रुपये दिया जाएगा.

interview of ayush minister dharam singh saini
आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी की ईटीवी भारत से खास बातचीत.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:19 PM IST

लखनऊ: कोरोना काल में सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित हैं, लेकिन योग की उपयोगिता को देखते हुए योगी सरकार इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करने जा रही है. स्टे ऐट होम की तर्ज पर योग ऐट होम किया जाएगा. योग को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जून को योग करके सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों में से लोगों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. योग दिवस को लेकर योगी सरकार की तैयारियों पर आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

आयुष मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

'30 मिनट तक करें योग'
आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित हैं, लेकिन योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस कोरोना काल में योग का विशेष महत्व है. इस वैश्विक महामारी की कोई भी दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है. वही व्यक्ति सुरक्षित रहेगा, जिसकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता ठीक हो इसके लिए हर दिन कम से कम 30 मिनट योग करना आवश्यक है. हर दिन 30 मिनट तक योग करने वाला व्यक्ति अपने आप को कोरोना से बचा सकता है. इसलिए इसके महत्व को देखते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है.

'योग का वीडियो अपलोड करने पर मिलेगा पुरस्कार'
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखना है तो उसे योग के लिए प्रेरित करना है. इसीलिए हमारी सरकार ने इसमें पुरस्कार भी रखे हैं. योग करते हुए तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरा 21 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपये रखा है. वहीं भारत सरकार ने भी योग दिवस के अवसर पर पुरस्कार घोषित कर रखा है. केंद्र का प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का है.

जिला स्तर पर भी मिलेगा पुरस्कार
ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने कहा कि जिला स्तर पर भी पुरस्कार निर्धारित किया गया है. प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 501 रुपये का रखा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है. हमारी विशेषज्ञों की टीम मॉनिटर करेगी और नामों का चयन किया जाएगा.

लखनऊ: आम के कारोबार से मिठास गायब, मंडियों में नहीं पहुंच रहे व्यापारी

तीन श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता को तीन श्रेणी महिला, पुरुष और पेशेवर में विभाजित किया गया है. इन तीन श्रेणियों को आठ वर्गों में बांटा गया है. पुरुष में बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग. इसी प्रकार महिला श्रेणी में बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग हैं. वहीं पेशेवर श्रेणी में महिला और पुरुष वर्ग को रखा गया है. इस प्रकार से आठों वर्गों में तीन-तीन लोगों को पुस्कार मिलेंगे.

लखनऊ: कोरोना काल में सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित हैं, लेकिन योग की उपयोगिता को देखते हुए योगी सरकार इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करने जा रही है. स्टे ऐट होम की तर्ज पर योग ऐट होम किया जाएगा. योग को प्रोत्साहित करने के लिए 21 जून को योग करके सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों में से लोगों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. योग दिवस को लेकर योगी सरकार की तैयारियों पर आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

आयुष मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

'30 मिनट तक करें योग'
आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित हैं, लेकिन योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस कोरोना काल में योग का विशेष महत्व है. इस वैश्विक महामारी की कोई भी दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है. वही व्यक्ति सुरक्षित रहेगा, जिसकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रतिरोधक क्षमता ठीक हो इसके लिए हर दिन कम से कम 30 मिनट योग करना आवश्यक है. हर दिन 30 मिनट तक योग करने वाला व्यक्ति अपने आप को कोरोना से बचा सकता है. इसलिए इसके महत्व को देखते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है.

'योग का वीडियो अपलोड करने पर मिलेगा पुरस्कार'
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखना है तो उसे योग के लिए प्रेरित करना है. इसीलिए हमारी सरकार ने इसमें पुरस्कार भी रखे हैं. योग करते हुए तीन मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा. प्रदेश सरकार ने प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरा 21 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 11 हजार रुपये रखा है. वहीं भारत सरकार ने भी योग दिवस के अवसर पर पुरस्कार घोषित कर रखा है. केंद्र का प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का है.

जिला स्तर पर भी मिलेगा पुरस्कार
ईटीवी भारत से बातचीत में आयुष मंत्री धरम सिंह सैनी ने कहा कि जिला स्तर पर भी पुरस्कार निर्धारित किया गया है. प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 501 रुपये का रखा है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए योग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है. हमारी विशेषज्ञों की टीम मॉनिटर करेगी और नामों का चयन किया जाएगा.

लखनऊ: आम के कारोबार से मिठास गायब, मंडियों में नहीं पहुंच रहे व्यापारी

तीन श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार
आयुष मंत्री ने कहा कि प्रतियोगिता को तीन श्रेणी महिला, पुरुष और पेशेवर में विभाजित किया गया है. इन तीन श्रेणियों को आठ वर्गों में बांटा गया है. पुरुष में बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग. इसी प्रकार महिला श्रेणी में बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग हैं. वहीं पेशेवर श्रेणी में महिला और पुरुष वर्ग को रखा गया है. इस प्रकार से आठों वर्गों में तीन-तीन लोगों को पुस्कार मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.