ETV Bharat / state

अवैध शराब पर प्रशासन का शिकंजा, फरवरी माह में 1,449 गिरफ्तार - excise department in lucknow

आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है. फरवरी महीने में विभाग की ओर से कुल 4,926 मामले पकड़े गए हैं. जिसमें 1,52,272 लीटर अवैध शराब हुई है.

संजय आर. भूसरेड्डी.
संजय आर. भूसरेड्डी.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:49 PM IST

लखनऊ: आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है. फरवरी महीने में विभाग द्वारा कुल 4,926 मामले पकड़े गए हैं. जिसमें 1,52,272 लीटर अवैध शराब बरामद की गई गई. वहीं, मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 4,94,414 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 63 वाहनों को भी जब्त किया गया.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई
फरवरी माह में आबकारी विभाग के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद मुजफ्फरनगर में एक कार से 23 पेटी नकली तोहफा ब्राण्ड की देशी शराब बरामद की गई. जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

जनपद आगरा में टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार से 192 पौव्वा अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही जनपद बागपत में एक कार से 10 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और जनपद गाजियाबाद में दबिश के दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो सहित हरियाणा राज्य निर्मित 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी. इस कार्यवाही में 02 व्याक्तियों को विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया.

संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में एक कन्टेवनर से 1,100 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गई है. जहां 2 व्यक्तियों को गिरफ्ता किया गया है. जनपद एटा में 3 वाहनों से 700 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए मौके से 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार जनपद फतेहपुर में एक कार से 300 ली. अवैध अपमिश्रित स्प्रिट बरामद किया गया.

अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के संबंध मेंं जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश स्तर पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक करना सुनिश्चत करें.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग बेटों के इलाज के लिए पिता को मदद की दरकार

लखनऊ: आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रही है. फरवरी महीने में विभाग द्वारा कुल 4,926 मामले पकड़े गए हैं. जिसमें 1,52,272 लीटर अवैध शराब बरामद की गई गई. वहीं, मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 4,94,414 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया. अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 63 वाहनों को भी जब्त किया गया.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई
फरवरी माह में आबकारी विभाग के द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अवैध शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद मुजफ्फरनगर में एक कार से 23 पेटी नकली तोहफा ब्राण्ड की देशी शराब बरामद की गई. जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

जनपद आगरा में टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक कार से 192 पौव्वा अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही जनपद बागपत में एक कार से 10 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और जनपद गाजियाबाद में दबिश के दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो सहित हरियाणा राज्य निर्मित 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी. इस कार्यवाही में 02 व्याक्तियों को विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया.

संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में एक कन्टेवनर से 1,100 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गई है. जहां 2 व्यक्तियों को गिरफ्ता किया गया है. जनपद एटा में 3 वाहनों से 700 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए मौके से 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार जनपद फतेहपुर में एक कार से 300 ली. अवैध अपमिश्रित स्प्रिट बरामद किया गया.

अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के संबंध मेंं जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेश स्तर पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक करना सुनिश्चत करें.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग बेटों के इलाज के लिए पिता को मदद की दरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.