ETV Bharat / state

लखनऊ: सिविल सेवा के परीक्षार्थियों के लिए शनिवार से चलेगी 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन' - special train for upsc aspirants

संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन' संचालित कर रहा है. परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा दी है.

परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन.
परीक्षार्थियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन' संचालित कर रहा है. परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा दी है. परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली से शनिवार रात 11 बजे चलकर रविवार तड़के 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से रविवार शाम 7 बजे चलकर रात 11:40 बजे बरेली पहुंच जाएगी.

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की तरफ से छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली-लखनऊ के अलावा बरेली से गाजियाबाद, बालामऊ और देहरादून के बीच चलाई जाएंगी. दो जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद से देहरादून और अलीगढ़ के बीच चलेंगी. रेलवे ने रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली 9:30-11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक की परीक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों का टाइमटेबल तैयार किया है.

सात से 12 अक्टूबर तक बदले रूट से चलेंगी गंगा सतलज ट्रेन
धनबाद जंक्शन से फिरोजपुर छावनी वाया लखनऊ के आवागमन करने वाली ट्रेन नंबर 03007/03008 बदले रूट से संचालित की जाएगी.

लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी
रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य की वजह से 7 से 12 अक्तूबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली के रास्ते चलने वाली ये ट्रेन वाराणसी, फैजाबाद के रास्ते लखनऊ के बीच आवागमन करेंगी. ट्रेन नंबर 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 6 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 6.35 बजे चलकर बाराबंकी के रास्ते 11 बजे बादशाहनगर और 11:50 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02590 सिकंदराबाद से 11 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8:44 बजे ऐशबाग और 10.03 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. ट्रेनों में सीटों का आरक्षण 5 अक्तूबर से शुरू होगा.

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से रविवार को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे 'परीक्षा स्पेशल ट्रेन' संचालित कर रहा है. परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा दी है. परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली से शनिवार रात 11 बजे चलकर रविवार तड़के 4:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में लखनऊ से रविवार शाम 7 बजे चलकर रात 11:40 बजे बरेली पहुंच जाएगी.

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की तरफ से छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन बरेली-लखनऊ के अलावा बरेली से गाजियाबाद, बालामऊ और देहरादून के बीच चलाई जाएंगी. दो जोड़ी ट्रेनें मुरादाबाद से देहरादून और अलीगढ़ के बीच चलेंगी. रेलवे ने रविवार को दो पालियों में प्रथम पाली 9:30-11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक की परीक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों का टाइमटेबल तैयार किया है.

सात से 12 अक्टूबर तक बदले रूट से चलेंगी गंगा सतलज ट्रेन
धनबाद जंक्शन से फिरोजपुर छावनी वाया लखनऊ के आवागमन करने वाली ट्रेन नंबर 03007/03008 बदले रूट से संचालित की जाएगी.

लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी
रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य की वजह से 7 से 12 अक्तूबर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली के रास्ते चलने वाली ये ट्रेन वाराणसी, फैजाबाद के रास्ते लखनऊ के बीच आवागमन करेंगी. ट्रेन नंबर 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन 6 अक्तूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 6.35 बजे चलकर बाराबंकी के रास्ते 11 बजे बादशाहनगर और 11:50 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02590 सिकंदराबाद से 11 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 7.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 8:44 बजे ऐशबाग और 10.03 बजे बादशाहनगर पहुंचेगी. ट्रेनों में सीटों का आरक्षण 5 अक्तूबर से शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.