नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम लगभग 7.30 बजे अपना आखिरी टवीट किया. इसमें उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद- 370 को खत्म करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया. इस समय उन्हें खुद भी इस बात का आभास नहीं रहा होगा कि यह उनके जीवन का आखिरी टवीट होगा. इस टवीट के लगभग दो घंटे बाद सुषमा स्वराज सबको अलविदा कह गईं.
यह था सुषमा स्वराज का आखिरी टवीट
सुषमा स्वराज ने कश्मीर पर खुशी जाहिर करते हुए टवीट किया कि प्रधानमंत्री जी आपका हार्दिक अभिनंदन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. उनके ये शब्द कई मायनों में बेहद खास बन गए हैं, क्योंकि यह उनका अंतिम टवीट बनकर रह गया. इस टवीट के कुछ ही देर बाद अचानक सुषमा स्वराज की तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा
अस्पताल में उनकी मौत की सूचना बीजेपी नेताओं को जैसे ही मिली, तुरंत बीजेपी के वरिष्ठ नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, शाहनवाज हुसैन, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी सहित बड़े दिग्गज नेता एवं खुद कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी अस्पताल में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. बताया जाता है कि रात 9:45 बजे सुषमा स्वराज ने आखिरी सांस ली.
कड़ी सुरक्षा में पार्थिव शरीर भेजा गया घर
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी एम्स अस्पताल में पहुंच गए थे. यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच पार्थिव शरीर को उनके घर के लिए एंबुलेंस में रख कर भेज दिया गया. रात भर उनका पार्थिव शरीर जंतर-मंतर स्थित उनके घर पर ही रहा. वहीं सुबह लगभग 11 बजे यहां से उनके पार्थिव शरीर को भाजपा मुख्यालय ले जाया जाएगा. वहां पर दोपहर 12 से 3 बजे तक उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए जा सकते हैं. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लोदी कॉलोनी स्थित सीएनजी शवदाह गृह में ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.