लखनऊ: राजधानी में रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बाद भी राजधानी में कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. लखनऊ में 100 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. वहीं किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डाॅक्टर भी लगातार संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
एशिया की सबसे बड़ी काॅलोनी ज्यादा संक्रमित
एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी इंदिरा नगर में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है. हालत ये है कि काॅलोनी में रोजाना 50 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसी इलाके में मुख्य विकास अधिकारी आईएएस मनीष बंसल का कार्यालय भी स्थित है.
हर सप्ताह कराया जा रहा सैनिटाइजेशन
ईटीवी भारत से बातचीत में जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे ने कहा कि विकास भवन में हर सप्ताह सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. जब से कार्यालय खोलने के आदेश मिले हैं, यहां पर पूरी व्यवस्था के साथ सैनिटाइजेशन होता है. साथ ही कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है, जहां हर आने-जाने वाले लोगों का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है.
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विकास भवन में केवल 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया जाता है. साथ ही बताया कि कर्मचारियों की कम संख्या के कारण काम तो प्रभावित हो रहा है, लेकिन संक्रमण के प्रभाव को भी कम करना है. वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.