ETV Bharat / state

नवाबी शहर के 300 नवाब हर रोज तोड़ रहे यातायात नियम - यातायात नियमों का उल्लंघन

वर्तमान में बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने पर 500 रुपए और सीट बेल्ट न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना है. पहले यह धनराशि मात्र 100 रुपए हुआ करती थी. बढ़ा हुआ जुर्माना भी वाहन चालकों को यातायात नियम ब्रेक करने में कारगर साबित नहीं हो रहा है.

लखनऊ में लोग तोड़ रहे यातायात नियम.
लखनऊ में लोग तोड़ रहे यातायात नियम.
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग ने यह सोच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने में कई गुना बढ़ोतरी की थी कि इससे कम से कम लोगों में सुधार आएगा. जब जेब ढीली होगी तो लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, लेकिन नवाबी शहर के नवाब जुर्माना बढ़ने के बावजूद अपनी नवाबी में कोई कमी नहीं लेकर आए हैं. इसलिए नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले जहां दिन भर में 150 से 200 चालान होते थे, वहीं अब हर रोज कम से कम 300 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जुर्माना भर रहे हैं.

सैकड़ों वाहन चालक उड़ा रहे नियमों का मखौल

वर्तमान में बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने पर 500 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना है. पहले यह धनराशि मात्र 100 रुपये हुआ करती थी. बढ़ा हुआ जुर्माना भी वाहन चालकों को यातायात नियम ब्रेक करने में कारगर साबित नहीं हो रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब राजधानी में लगे स्मार्ट कैमरों से चालान शुरू होगा. तब इनकी संख्या में और भी इजाफा होगा. अभी तो आरटीओ का चेकिंग दल और पुलिस ही चालान काट रही है.

राजधानी की सड़कों पर रोजाना 300 से अधिक लोग यातायात नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है. राजधानी के तमाम चौरहों पर पुलिस के जवान और आरटीओ के चेकिंग दस्ते तैनात हैं, फिर भी वाहन चालक बेखौफ होकर यातायात नियमों को रौंद रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी. जिनका ड्राइविंग के लिए कई बार चालान हो चुका है. ऐसे लोगों का विवरण तैयार कर ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

पांच नियमों की सबसे अधिक हो रही अनदेखी

- बिना हेल्मेट और तेज रफ्तार
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग
- गलत दिशा में दो और चार पहिया वाहन संचालन
- नो पार्किंग में गाड़ी की पार्किंग
- तीन सवारियों के साथ दोपहिया वाहन चलाना

हर रोज कटे इतने चालान

आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबित पांच अक्टूबर-364, छह अक्टूबर- 311, सात अक्टूबर- 326, आठ अक्टूबर-328, नौ अक्टूबर- 358, 10 अक्टूबर-386, 11 अक्टूबर-343 चालान काटे गए हैं.

आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि वाहन ड्राइविंग के दौरान जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका विवरण तैयार कराया जाएगा. जिन वाहन स्वामियों के चालान तीन या उससे ज्यादा हैं, उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी.

लखनऊ : परिवहन विभाग ने यह सोच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने में कई गुना बढ़ोतरी की थी कि इससे कम से कम लोगों में सुधार आएगा. जब जेब ढीली होगी तो लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे, लेकिन नवाबी शहर के नवाब जुर्माना बढ़ने के बावजूद अपनी नवाबी में कोई कमी नहीं लेकर आए हैं. इसलिए नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पहले जहां दिन भर में 150 से 200 चालान होते थे, वहीं अब हर रोज कम से कम 300 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जुर्माना भर रहे हैं.

सैकड़ों वाहन चालक उड़ा रहे नियमों का मखौल

वर्तमान में बिना हेल्मेट दो पहिया वाहन चलाने पर 500 रुपये और सीट बेल्ट न पहनने पर 500 रुपये जुर्माना है. पहले यह धनराशि मात्र 100 रुपये हुआ करती थी. बढ़ा हुआ जुर्माना भी वाहन चालकों को यातायात नियम ब्रेक करने में कारगर साबित नहीं हो रहा है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब राजधानी में लगे स्मार्ट कैमरों से चालान शुरू होगा. तब इनकी संख्या में और भी इजाफा होगा. अभी तो आरटीओ का चेकिंग दल और पुलिस ही चालान काट रही है.

राजधानी की सड़कों पर रोजाना 300 से अधिक लोग यातायात नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं. ऐसे वाहन चालकों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है. राजधानी के तमाम चौरहों पर पुलिस के जवान और आरटीओ के चेकिंग दस्ते तैनात हैं, फिर भी वाहन चालक बेखौफ होकर यातायात नियमों को रौंद रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब ऐसे लोगों की सूची तैयार की जाएगी. जिनका ड्राइविंग के लिए कई बार चालान हो चुका है. ऐसे लोगों का विवरण तैयार कर ड्राईविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

पांच नियमों की सबसे अधिक हो रही अनदेखी

- बिना हेल्मेट और तेज रफ्तार
- बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग
- गलत दिशा में दो और चार पहिया वाहन संचालन
- नो पार्किंग में गाड़ी की पार्किंग
- तीन सवारियों के साथ दोपहिया वाहन चलाना

हर रोज कटे इतने चालान

आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों के मुताबित पांच अक्टूबर-364, छह अक्टूबर- 311, सात अक्टूबर- 326, आठ अक्टूबर-328, नौ अक्टूबर- 358, 10 अक्टूबर-386, 11 अक्टूबर-343 चालान काटे गए हैं.

आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि वाहन ड्राइविंग के दौरान जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. उनका विवरण तैयार कराया जाएगा. जिन वाहन स्वामियों के चालान तीन या उससे ज्यादा हैं, उनका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.