लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से शुरू होगा. इसके लिए प्रदेश में 258 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि मूल्यांकन से पहले परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
258 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गये: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चार 16 फरवरी को शुरू हुई थी. इसके बाद तीन मार्च को हाईस्कूल और चार मार्च को इंटनमीडिएट की सभी परीक्षा समाप्त हो गई थी. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि पूरे प्रदेश में कापियों के मूल्यांकन के लिए 258 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 3.19 करोड़ कापियों के मूल्यांकन के लिए 14 हजार 9 सौ 33 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. मूल्यांकन के पहले परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है. कॉपियों का मूल्यांकन कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जाएगा.
क्षेत्रीय कार्यालय स्तर दिया जाएगा प्रशिक्षण: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन (Evaluation of copies of UP board exams) के बारे में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षकों का प्रशिक्षण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर होगा. इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यहां पर परीक्षकों और उपप्रधान परीक्षकों को गहन परीक्षण कराया जाएगा. जारी कार्यक्रम के अनुसार मेरठ में 12 मार्च, बरेली में 13 मार्च, गोरखपुर में 14 मार्च, प्रयागराज में 15 मार्च व वाराणासी में 16 मार्च को प्रशिक्षण होगा.
तैयार हैं ऑडियो-वीडियो मॉड्यूल:
सचिव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए ऑडियो-वीडियो एंव निर्देशक पुस्तिका के रूप में प्रशिक्षण मॉड्यूल सभी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तैयार किया गया है. मूल्यांकन केन्द्रों के उपनियंत्रक/ प्रधानाचार्य क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद वो अपने अपने मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन शुरू होने के पूर्व परीक्षकों एवं उपप्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर शुचितापूर्ण मूल्यांकन सुनिश्चित कराने के मद्देनजर मूल्यांकन केन्द्रों की हर स्तर पर कठोर निगरानी कराई जाएगी.