लखनऊ: ईटीवी भारत की खबर ने मलिहाबाद में सालों से जर्जर पड़ी सड़क को निर्माण की राह दे दी.जर्जर सड़क आए दिन लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बन रही थी. अब यहां लोग आराम से चल पा रहे हैं. ईटीवी की टीम ने इस खबर को प्राथमिकता से दिखाया था. इसके बाद आला अधिकारियों ने तुरंत ध्यान देते हुए इस सड़क को एक नया रूप दे दिया है. सड़क बनने से गांववालों और नगरवासियों में खुशी है. सभी लोग ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया.
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर
मलिहाबाद तहसील मुख्यालय के पास से निकली सड़क से दर्जनो गांव जुड़े हैं. यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ी हुई थी. समाजसेवियों से लेकर नगरवासियों तक ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई थी. इसके बाद भी जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही थी. ईटीवी भारत की टीम ने इस जर्जर सड़क की खबर को प्रमुखता से चलाया था. इसके बाद अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लिया और खबर चलने के तीन दिन के अंदर ही जर्जर सड़क का नवीनीकरण करवा दिया. जर्जर सड़क का नवीनीकरण होने से मलिहाबाद के नगरवासियों और समाजसेवियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.
दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क थी खराब
लगभग 3 साल पहले तहसील के गेट नं-2 के पास से गढ़ी संजर खां गांव तक संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया गया था. बरसात में जल भराव होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. ईटीवी भारत में खबर चलने से पहले तक तहसील से लेकर चौधराना होते हुए मुंशीगंज और गढ़ी संजर खां गांव तक जाने वाली इस सड़क में गड्ढे थे. खबर चलने के तीन में ही प्रशासन ने इस सड़क को बनवा दिया है
ईटीवी भारत की खबर से जागे अधिकारी
नगरवासी जीशान वली ने इस सड़क के निर्माण को लेकर कई तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिए. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिला योजना समिति के सदस्य और सभासद सौरभ यादव ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिया गया था. इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग अनदेखी कर रहा था. ईटीवी में खबर चलने के बाद अधिकारियों का ध्यान इस जर्जर सड़क की ओर गया. इससे कई वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क बनकर तैयार हो गई है.
ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद शुरू हुआ निर्माण
ईटीवी भारत में जर्जर सड़क की खबर चलने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस सड़क की हालत का संज्ञान लिया और निर्माण शुरू करा दिया. तहसील मलिहाबाद के बगल से निकली दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पिछले तीन वर्षों से बदहाल थी.
नगरवासियों और समाजसेवियों ने कहा ने थैंक यू ईटीवी
जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर नगरवासी जीशान वली, हेमराज भारतीय, सुंदरलाल, अनिल सैनी ने बताया कि तीन वर्षों से वह जर्जर सड़क को लेकर तहसील दिवसों में कई बार शिकायत की थी. इसके बाद भी सड़क सही नहीं की गई. जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. ईटीवी भारत की टीम ने जर्जर सड़क की खबर को प्रमुखता से चलाया तो आला अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लिया और जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया. दो ही दिन में जर्जर सड़क का निर्माण कार्य पूरा भी हो गया. इसके लिए हम सभी मलिहाबादवासी ईटीवी भारत और ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद देते हैं. ईटीवी भारत निरन्तर जन सरोकार की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता चला आ रहा है. खबर के बाद आमजन की समस्याओं का निस्तारण भी त्वरित हो जाता है.