लखनऊ: राजधानी के खदरा इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन किया गया. पथराव और हिंसा की घटनाएं भी हुईं. साथ ही पुलिस के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत से बात की.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तब उनसे बात क्यों नहीं की गई. धरना-प्रदर्शन में उनके साथ महिलाएं भी थी. पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज किया. उन पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इसके बाद हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई.
ये भी पढ़ें: LIVE UPDATES: प्रदर्शनकारियों पर सख्त योगी, दोषियों की संपत्ति जब्त कर होगी भरपाई
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इसमें पुलिस के कई वाहनों को भी फूंक दिया गया. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी किया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों को भी फूंक दिया.