ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों का आरोप, कहा- महिलाओं पर लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालात

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:18 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महिलाओं पर पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए.

etv bharat
प्रदर्शनकारी मुस्लिम युवाओं ने पुलिस पर लगाया आरोप.

लखनऊ: राजधानी के खदरा इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन किया गया. पथराव और हिंसा की घटनाएं भी हुईं. साथ ही पुलिस के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत से बात की.

प्रदर्शनकारियों से बात करते संवाददाता.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तब उनसे बात क्यों नहीं की गई. धरना-प्रदर्शन में उनके साथ महिलाएं भी थी. पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज किया. उन पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इसके बाद हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई.

ये भी पढ़ें: LIVE UPDATES: प्रदर्शनकारियों पर सख्त योगी, दोषियों की संपत्ति जब्त कर होगी भरपाई
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इसमें पुलिस के कई वाहनों को भी फूंक दिया गया. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी किया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों को भी फूंक दिया.

लखनऊ: राजधानी के खदरा इलाके में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में प्रदर्शन किया गया. पथराव और हिंसा की घटनाएं भी हुईं. साथ ही पुलिस के वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने ईटीवी भारत से बात की.

प्रदर्शनकारियों से बात करते संवाददाता.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब वे शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तब उनसे बात क्यों नहीं की गई. धरना-प्रदर्शन में उनके साथ महिलाएं भी थी. पुलिस ने महिलाओं पर लाठी चार्ज किया. उन पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इसके बाद हिंसा की स्थिति उत्पन्न हुई.

ये भी पढ़ें: LIVE UPDATES: प्रदर्शनकारियों पर सख्त योगी, दोषियों की संपत्ति जब्त कर होगी भरपाई
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इसमें पुलिस के कई वाहनों को भी फूंक दिया गया. नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी किया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिस के वाहनों को भी फूंक दिया.

Intro:एंकर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया गया पथराव हुआ और हिंसा की घटनाएं भी हुई पुलिस के वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया और हिंसा बढ़ती चली गई प्रदर्शन में शामिल कुछ मुस्लिम युवकों से ईटीवी भारत ने बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे हमारे साथ महिलाएं भी थी जो धरने पर बैठी थी लेकिन पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया आंसू गैस के गोले छोड़े गए जिसके बाद इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हुई।



Body:वीओ
प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम युवकों और अन्य लोगों ने साफ-साफ कहा कि जब हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे तो हमसे बात क्यों नहीं की गई और इस प्रकार की घटना की गई लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले छोड़े गए महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया जिसके बाद इस प्रकार की क्षति हुई और हिंसा भड़क उठी।



Conclusion:उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं इसमें पुलिस के कई वाहनों को भी फूंक दिया गया नागरिक संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े और कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी किया गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने थाना हसनगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी में आग लगा दी और काफी संख्या में पुलिस के वाहनों को भी फूंक दिया

फीड लाइव यू से गई है

tiktak_with_muslim_youth

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.