लखनऊ : ईटीवी भारत... भारत के पहले 24X7 वीडियो न्यूज एप को...देश के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने गुरुवार को लॉन्च किया. वन नेशन, वन एप थीम पर बने इस एप की देश के 29 राज्यों के 725 जिलों में एक साथ शुरुआत की गई.ईटीवी भारत देश भर के सभी राज्यों में रहने वाले अपने व्यूवर्स को 13 भाषाओं में बुलेटिन के जरिए अपडेट करेगा.
ईटीवी भारत आपको न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपडेट करेगा.देश के हर राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने प्रदेश के लोगों के लिए इस एप की शुरुआत की. 13 भाषाओं के साथ यह एप आंध्र प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तेलंगाना, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल में एक साथ लॉन्च किया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस एप को लॉन्च किया. बधाई देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईटीवी भारत मीडिया के क्षेत्र में एक नई क्रांति साबित होगा. वहीं इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने लॉन्चिंग की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईटीवी भारत का एप लॉन्च होने से देश में बड़ा बदलाव होगा.