ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, लखनऊ में बिना परमिट चल रहे टेंपो सीज - लखनऊ में बिना परमिट चल रहे टेंपो सीज

लखनऊ में बिना परमिट टैंपो (Tempo without permits in Lucknow) चल रहे हैं. ईटीवी भारत की खबर का असर और गुरुवार को ऐसे चार टेंपो सीज कर दिये गये.

Etv Bharat
टेंपो के परमिट न पेपर ETV Bharat Impact Tempo without permits in Lucknow ईटीवी भारत की खबर का असर यूपी परिवहन विभाग Tempo running without permit in Lucknow लखनऊ में बिना परमिट टैंपो चल रहे लखनऊ में बिना परमिट चल रहे टेंपो सीज Tempo seized without permit in Lucknow
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:09 AM IST

Updated : May 12, 2023, 8:15 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat Impact) हुआ. यूपी परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन लखनऊ की सड़कों पर संचालित हो रहे अवैध टेंपो के खिलाफ चेकिंग अभियान (Tempo running without permit in Lucknow) चलाया. इस दौरान ऐसे अवैध टेंपो संचालक सड़क पर टेंपो संचालित करने नहीं उतरे जिनके नंबर अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभियान के दौरान आज भी चेकिंग टीम को ऐसे टेंपो सड़क पर संचालित होते हुए मिले जिनके परमिट खत्म हो चुके थे और पेपर थे ही नहीं. ऐसे सभी टेंपो को मड़ियांव थाने में बंद कराया गया, वहीं टैक्स जमा न होने और कागजात पूरे न होने वाले टेंपो का चालान किया गया.


लखनऊ में बिना परमिट टैंपो चल रहे हैं. इसे लेकर यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा और यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी के नेतृत्व में मड़ियांव से पॉलिटेक्निक रूट पर संचालित होने वाले विक्रम टेंपो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पॉलिटेक्निक पर अधिकारियों की टीम ने इन अवैध टेंपो पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की. इस दौरान ऐसे टेंपो संचालित होते हुए मिले, जिनका परमिट था नहीं और पेपर गायब थे. फिर भी बिना बेरोकटोक सड़क पर संचालित हो रहे थे.

इन सभी चार टेंपो को अधिकारियों ने मड़ियांव थाने में बंद करा दिया. पीटीओ अनीता वर्मा ने बताया कि पांच और ऐसे टेंपो भी अभियान में पकड़े गए और उन पर चालान की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि लगातार ऐसे टेंपो की धरपकड़ की जाती रहेगी, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. बता दें इससे पहले बुधवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में 28 टेंपो पर चालान की कार्रवाई की गई थी और 26 अवैध रूप से संचालित हो रहे विक्रम टेंपो को थाने में बंद कराया गया था.

वाहन 4 का सर्वर ठप, नहीं हुए ई चालान: गुरुवार को परिवहन विभाग के वाहन 4 सॉफ्टवेयर का सर्वर ठप होने के चलते तीन से चार घंटे तक अधिकारी चेकिंग के दौरान चालान की कार्रवाई नहीं कर पाए. अधिकारी अभियान के दौरान कार्रवाई के लिए गाड़ी पकड़े हुए थे, लेकिन वाहन 4 का सर्वर ठप होने से कई घंटे तक ई चालान नहीं हुए.

लखनऊ: गुरुवार को ईटीवी भारत की खबर का असर (ETV Bharat Impact) हुआ. यूपी परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन लखनऊ की सड़कों पर संचालित हो रहे अवैध टेंपो के खिलाफ चेकिंग अभियान (Tempo running without permit in Lucknow) चलाया. इस दौरान ऐसे अवैध टेंपो संचालक सड़क पर टेंपो संचालित करने नहीं उतरे जिनके नंबर अधिकारियों के पास कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं, लेकिन अभियान के दौरान आज भी चेकिंग टीम को ऐसे टेंपो सड़क पर संचालित होते हुए मिले जिनके परमिट खत्म हो चुके थे और पेपर थे ही नहीं. ऐसे सभी टेंपो को मड़ियांव थाने में बंद कराया गया, वहीं टैक्स जमा न होने और कागजात पूरे न होने वाले टेंपो का चालान किया गया.


लखनऊ में बिना परमिट टैंपो चल रहे हैं. इसे लेकर यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा और यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी के नेतृत्व में मड़ियांव से पॉलिटेक्निक रूट पर संचालित होने वाले विक्रम टेंपो के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पॉलिटेक्निक पर अधिकारियों की टीम ने इन अवैध टेंपो पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की. इस दौरान ऐसे टेंपो संचालित होते हुए मिले, जिनका परमिट था नहीं और पेपर गायब थे. फिर भी बिना बेरोकटोक सड़क पर संचालित हो रहे थे.

इन सभी चार टेंपो को अधिकारियों ने मड़ियांव थाने में बंद करा दिया. पीटीओ अनीता वर्मा ने बताया कि पांच और ऐसे टेंपो भी अभियान में पकड़े गए और उन पर चालान की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि लगातार ऐसे टेंपो की धरपकड़ की जाती रहेगी, जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. बता दें इससे पहले बुधवार को चलाए गए चेकिंग अभियान में 28 टेंपो पर चालान की कार्रवाई की गई थी और 26 अवैध रूप से संचालित हो रहे विक्रम टेंपो को थाने में बंद कराया गया था.

वाहन 4 का सर्वर ठप, नहीं हुए ई चालान: गुरुवार को परिवहन विभाग के वाहन 4 सॉफ्टवेयर का सर्वर ठप होने के चलते तीन से चार घंटे तक अधिकारी चेकिंग के दौरान चालान की कार्रवाई नहीं कर पाए. अधिकारी अभियान के दौरान कार्रवाई के लिए गाड़ी पकड़े हुए थे, लेकिन वाहन 4 का सर्वर ठप होने से कई घंटे तक ई चालान नहीं हुए.

ये भी पढ़ें- यूपी में धर्मांतरण के मामलों में इजाफा, पिछले दो साल में 833 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 12, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.