ETV Bharat / state

सौराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की एंट्री, कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी को फायदा - गुजरात विधानसभा 2022

भले ही बीजेपी गुजरात में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, गुजरात विधानसभा में आम आदमी पार्टी की एंट्री होने वाली है. आम आदमी पार्टी को सौराष्ट्र की तीन सीटों पर जबर्दस्त समर्थन मिला है.

Etv Bharat big loss for Congress
Etv Bharatbig loss for Congress
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा 2022 ( Gujrat assembly Election 2022) के चुनाव के नतीजों के रुझानों ने राज्य में बड़े राजनीतिक परिवर्तन का संकेत दिया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को बढ़त देने वाले गुजरात के सौराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की एंट्री (Aam Aadmi Party in Saurashtra) हो गई है. इस तरह आम आदमी पार्टी गुजरात में भी खाता खोलने के करीब पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 5 सीटों पर बड़ी बढ़त बनाई है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र से कांग्रेस को 30 सीटें मिलीं थीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 18 सीटों से संतोष करना पड़ा था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शुरूआती रूझानों में खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट इशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने बीजेपी उम्मीदवार मूलूभाई बेड़ा से 2253 वोटों से आगे थे. अंतिम राउंड होने तक गढ़वी 15 हजार वोटों से पीछे हो गए. चोटिला से भी आम आदमी पार्टी के करपदा राजुभाई मेरमभाई (Karpada Rajubhai Merambhai) आगे चल रहे हैं. बोटाड से भी मकवाना उमेशभाई नारनभाई (Makwana Umeshbhai Naranbhai) आगे हैं. 2017 में ये सभी सीटें कांग्रेस के पास थी.

पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे है. बुधवार सुबह 10 बजे तक वोट प्रतिशत में भी आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लंबी छलांग लगाई है. आप का वोट प्रतिशत 13.97 फीसदी रहा. जबकि बीजेपी के खाते में 52.8 फीसदी वोट पड़े. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 26.8 तक खिसक गया है ( big loss for Congress).

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार एक दिसंबर को पहले चरण के लिए 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीट पर मतदान हुआ था. ओवरऑल गुजरात विधानसभा 2022 में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि गुजरात में पहली बार केशुभाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी 1995 में सरकार में आई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री बदलते रहे मगर गुजरात में भाजपा का ही कब्जा रहा है.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : भाजपा को 140 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 28 और AAP 10 सीटों पर आगे

नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा 2022 ( Gujrat assembly Election 2022) के चुनाव के नतीजों के रुझानों ने राज्य में बड़े राजनीतिक परिवर्तन का संकेत दिया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को बढ़त देने वाले गुजरात के सौराष्ट्र में आम आदमी पार्टी की एंट्री (Aam Aadmi Party in Saurashtra) हो गई है. इस तरह आम आदमी पार्टी गुजरात में भी खाता खोलने के करीब पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में 5 सीटों पर बड़ी बढ़त बनाई है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र से कांग्रेस को 30 सीटें मिलीं थीं. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 18 सीटों से संतोष करना पड़ा था. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शुरूआती रूझानों में खंभालिया सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट इशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) ने बीजेपी उम्मीदवार मूलूभाई बेड़ा से 2253 वोटों से आगे थे. अंतिम राउंड होने तक गढ़वी 15 हजार वोटों से पीछे हो गए. चोटिला से भी आम आदमी पार्टी के करपदा राजुभाई मेरमभाई (Karpada Rajubhai Merambhai) आगे चल रहे हैं. बोटाड से भी मकवाना उमेशभाई नारनभाई (Makwana Umeshbhai Naranbhai) आगे हैं. 2017 में ये सभी सीटें कांग्रेस के पास थी.

पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे है. बुधवार सुबह 10 बजे तक वोट प्रतिशत में भी आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लंबी छलांग लगाई है. आप का वोट प्रतिशत 13.97 फीसदी रहा. जबकि बीजेपी के खाते में 52.8 फीसदी वोट पड़े. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 26.8 तक खिसक गया है ( big loss for Congress).

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए इस बार एक दिसंबर को पहले चरण के लिए 89 सीट पर और पांच दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीट पर मतदान हुआ था. ओवरऑल गुजरात विधानसभा 2022 में 66.31 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 2017 में 71.28 फीसदी वोटिंग हुई थी. बता दें कि गुजरात में पहली बार केशुभाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी 1995 में सरकार में आई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री बदलते रहे मगर गुजरात में भाजपा का ही कब्जा रहा है.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : भाजपा को 140 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 28 और AAP 10 सीटों पर आगे

Last Updated : Dec 8, 2022, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.