लखनऊ : युवाओं को स्वावलंबी एवं रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को लखनऊ में छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियां के बारे में बताया गया. साथ ही रोजगार प्रदाता के रूप में कार्य करने के लिए संकल्प लिया. स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में एसआर मेमोरियल इंटर कॉलेज में पूर्ण रोजगार युक्त भारत संभावना एवं चुनौतियां पर स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में उद्यमिता पखवाड़ा का आयोजन किया गया.
उद्यमिता पखवाड़ा में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने शामिल होकर स्वावलंबी होने का प्रण लेते हुए देश में रोजगार प्रदाता के रूप में कार्य करने के लिए संकल्प लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान के अनुपम श्रीवास्तव रहे. जिन्होंने युवाओं से अपील की कि अगर भारत को 100% रोजगार युक्त बनाना है और 100% बेरोजगारी मुक्त और गरीबी मुक्त बनाना है तो हम युवा पांच संकल्प लें. जिसमें पहला है हम पढ़ते हुए भी कमाई शुरू करें, जल्दी कमाई शुरू करें, दूसरा हम नौकरी चाहने वाले नहीं बल्कि नौकरियां देने वाले बनें, तीसरा हम बड़ा सोचें, नया सोचें, सामान्य से हटकर सोचें. थिंक बिग, थिंक न्यू, थिंक आउट ऑफ बॉक्स, चौथा उद्यमिता के पांच गुणों को धारण करना, दृढ़ इच्छा शक्ति, परिश्रमी होना, साहसी होना, विश्वसनीय होना एवं नई तकनीको को अपनाना. पांचवां होगा राष्ट्र को प्राथमिकता एवं स्वदेशी अपनाना.
एंटरप्रेन्योर की तरफ से शशांक झा ने अपने अनुभवों से छात्रों को रूबरू कराया और मदद करने का आश्वासन दिया है. कार्यक्रम की प्रस्तावना अभिषेक सिन्हा ने प्रस्तुत की. इस दौरान उन्होंने सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी साझा की और रोजगार के लिए लोन आदि की स्कीमों की विस्तार की जानकारी दी. कार्यक्रम में एसआर मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : कानपुर में रोजगार मेला 12 अक्टूबर को, 1000 युवाओं को मिलेंगी नौकरियां
Employment Fair : 73 कंपनी देंगी 10 हजार से अधिक रोजगार, आईटीआई अलीगंज में लगेगा रोज़गार मेला