लखनऊः राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में दाखिले के लिए इस बार अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. यहां शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आवेदन नौ अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. छात्र-छात्राएं कालेज की वेबसाइट www.npgc.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कालेज प्रशासन ने शनिवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया है.
यह है आवेदन शुल्क
- नान प्रोफेशनल कोर्सों के लिए 800 रुपये.
- प्रोफेशन कोर्स के लिए एक हजार रुपये.
विषयवार सीटें - बीए -444
- बीकाम -550
- बीकाम आनर्स : 60
- बीएससी (जुलाजी, बाटनी,केमेस्ट्री, एंथ्रोपालिजी) : 120
- बीएससी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) : 60
- बीएससी (फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ्स) : 30
- बीएससी (फिजिक्स, कम्प्यूटर, मैथ्स) : 50
- बीएससी (फिजिक्स, सांख्यिकी, मैथ्स) : 50
- एमए, एमएससी (एंथ्रोपालिजी) : 40
- एमए (जाग्रफी) : 60
- एमए साइकाल्जी : 40
- एमए अंग्रेजी लिक्ट्रेचर : 60
- बीबीए : 60
- बीबीए (एमएस) : 60
- बीसीए : 60
- बीवोक (बैंकिंग एंड फाइनेंस) : 100
- बीवोक (साफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड ई-गर्वनेंस) : 100
- एमवोक (बैंकिंग स्टॉक्स एंड इंश्योरेंस) : 50
- एमवोक (साफ्टवेयर एंड ई-गर्वनेंस): 50
ये भी पढ़ें-बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्रों की टेंशन बढ़ी, ऐसे करें कम
लुआक्टमैट में प्रवेश के लिए आवेदन 15 अप्रैल से
लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएट कालेज मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (लुआक्टमैट) के माध्यम से 14 कालेजों में दाखिले लिए जाने हैं. यह दाखिले बीबीए, बीसीए, बीकाम आनर्स, बीजेएमसी, बीबीए टूरिजम पाठ्यक्रम में लिए जाने हैं. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी है.