लखनऊ: राजधानी के नेशनल पीजी कॉलेज में इस बार मेरिट पर प्रवेश नहीं मिलेगा. दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देना होगा. इस कॉलेज की गिनती लखनऊ के बेस्ट कॉमर्स कॉलेज के रूप में की जाती है. यहां प्रवेश के लिए लाइन लगती है. नेशनल पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कुछ वर्षों से प्रवेश परीक्षा नहीं कराई जा रही थी. उन्होंने बताया कि केवल नेशनल पीजी कॉलेज ही नहीं, बल्कि लखनऊ यूनिवर्सिटी एफिलिएटिड कॉलेज मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (LUACMAT) के माध्यम से होने वाले दाखिले के लिए भी छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी.
गौरतलब है कि नेशनल पीजी कॉलेज के साथ कई अन्य कॉलेजों के करीब 5 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए LUACMAT का आयोजन किया जाता है. प्रिंसिपल प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. वहीं, 1 मई से ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू करने की तैयारी है. इस बार LUACMAT, से कौन-कौन से कॉलेज शामिल होंगे ? इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में बैठक होने वाली है, जिसमें कॉलेजों की सूची पर मंथन किया जाएगा. पिछली बार करीब 4 से 5 कॉलेज शामिल हुए थे. अब इस संख्या को दोगुना से भी ज्यादा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बाबर हत्याकांडः सीएम ने पीड़ित परिवार को 2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान, थानाध्यक्ष पर गिरी गाज
इन विषयों में होते हैं दाखिले
LUACMAT के माध्यम से करीब 7 पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाते हैं. संभावित कार्यक्रम के तहत इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जून में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है. B. Com hons, BBA, BBA ms, BCA, BJMC, B. Voc Banking, B. Voc Software designing.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप