ETV Bharat / state

पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह - Sonia Gandhi

यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने आखिर अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. इस बार इस सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों के नाम नहीं हैं, चलिए जानते हैं इसकी वजह.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 5:02 PM IST

हैदराबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस बार के स्टार प्रचारकों की सूची में न तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम है और न ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का. यहीं नहीं राजबब्बर समेत कई कांग्रेसी नेता इस सूची से गायब है. अगर पंजाब चुनाव की बात जाए तो वहां सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत मनमोहन सिंह स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. रायबरेली से कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी की इस बार यूपी चुनाव में दूरी कांग्रेसियों को समझ में नहीं आ रहा है.

अगर बात यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की कि जाए तो उस दौर में राहुल गांधी आक्रामक शैली में प्रचार कर रहे थे. उस चुनाव में पीएम मोदी के फेम को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने यूपी के मैदान में 40 स्टार प्रचारकों को उतार दिया था. इनमें बड़े स्टार प्रचारक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शीला दीक्षित, राजबब्बर, मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे आदि थे.

यहीं नहीं कांग्रेस के बड़े नेता जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, संजय सिहं, प्रदीप माथुर, निर्मल खत्री, कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, रनदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, शकील अहमद, आरपीएन सिंह, नसीब सिंह, जुबेर खान, राना गोस्वामी, डॉ. शकील अहमद खान, जुबेर खान, राना गोस्वामी, विजय लक्ष्मी, नगमा, बृज लाल खाबरी, रिजवान जहीर आदि भी जोरशोर से प्रचार में जुटे थे. उस चुनाव में कांग्रेस को आपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटों में महज सात सीटों पर ही जीत मिली थी.

पिछली बार ये युवा नेता भी थे स्टार प्रचारक
पार्टी ने सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी और कुमारी शैलजा सरीखे युवा नेताओं को भी प्रचार के मैदान में उतारा था.
इस बार कई नाम कटे, कई नए नाम शामिल
यूपी के 2022 के चुनाव ने रणनीति में फेरबदल करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कंधे पर सारा दारोमदार रख दिया है. यहां तक की राहुल गांधी भी इस बार इस चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में जारी कर लिया गया है.
इस बार कांग्रेस ने जो सूची जारी की है उसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा 'मोना', गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं. तीसरे स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर

पंजाब में पूरा गांधी परिवार कर रहा प्रचार
कांग्रेस ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए जिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई नाम हैं. अब सवाल उठता है कि इस बार आखिर सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह यूपी के चुनाव से क्यों दूर हैं. सोनिया गांधी तो रायबरेली से सांसद हैं, ऐसे में भी उन्होंने इस बार यूपी के चुनाव से दूरी बनाई है. कांग्रेसी इससे मायूस है.
इस बार पूरा दारोमदार प्रियंका गांधी पर
यूपी में बीते चुनाव में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जोरदार तरीके से प्रचार किया था लेकिन पार्टी को आपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. पार्टी सात सीटों तक सिमट गई थी. उस दौर में कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर भी जोरदार हमले हुए थे. इस बार कांग्रेस पिछली कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती है. पार्टी चाहती है कि यूपी में अकेले प्रियंका गांधी ही प्रचार करें ताकि परिवारवाद का हमला न हो सके साथ ही चेहरा बदलने से कांग्रेस को कोई चमत्कार होने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी में कांग्रेसी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं. जनता में भी उनकी खासी लोकप्रियता है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार यूपी का पूरा चुनाव प्रियंका गांधी पर ही केंद्रित किया है. कांग्रेस के कई बड़े नेता यूपी के रण से फिलहाल दूर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हैदराबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस बार के स्टार प्रचारकों की सूची में न तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम है और न ही पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का. यहीं नहीं राजबब्बर समेत कई कांग्रेसी नेता इस सूची से गायब है. अगर पंजाब चुनाव की बात जाए तो वहां सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका समेत मनमोहन सिंह स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. रायबरेली से कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी की इस बार यूपी चुनाव में दूरी कांग्रेसियों को समझ में नहीं आ रहा है.

अगर बात यूपी विधानसभा चुनाव 2017 की कि जाए तो उस दौर में राहुल गांधी आक्रामक शैली में प्रचार कर रहे थे. उस चुनाव में पीएम मोदी के फेम को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने यूपी के मैदान में 40 स्टार प्रचारकों को उतार दिया था. इनमें बड़े स्टार प्रचारक सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, शीला दीक्षित, राजबब्बर, मीरा कुमार, सुशील कुमार शिंदे आदि थे.

यहीं नहीं कांग्रेस के बड़े नेता जनार्दन द्विवेदी, अहमद पटेल, मुकुल वासनिक, संजय सिहं, प्रदीप माथुर, निर्मल खत्री, कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, रनदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट, शकील अहमद, आरपीएन सिंह, नसीब सिंह, जुबेर खान, राना गोस्वामी, डॉ. शकील अहमद खान, जुबेर खान, राना गोस्वामी, विजय लक्ष्मी, नगमा, बृज लाल खाबरी, रिजवान जहीर आदि भी जोरशोर से प्रचार में जुटे थे. उस चुनाव में कांग्रेस को आपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. 2017 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटों में महज सात सीटों पर ही जीत मिली थी.

पिछली बार ये युवा नेता भी थे स्टार प्रचारक
पार्टी ने सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनीष तिवारी और कुमारी शैलजा सरीखे युवा नेताओं को भी प्रचार के मैदान में उतारा था.
इस बार कई नाम कटे, कई नए नाम शामिल
यूपी के 2022 के चुनाव ने रणनीति में फेरबदल करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कंधे पर सारा दारोमदार रख दिया है. यहां तक की राहुल गांधी भी इस बार इस चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं. हालांकि उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची में जारी कर लिया गया है.
इस बार कांग्रेस ने जो सूची जारी की है उसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा 'मोना', गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, राजीव शुक्ला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड़, सुप्रिया श्रीनेत, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं. तीसरे स्टार प्रचारकों की सूची में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदीप जैन आदित्य, रणजीत सिंह जूदेव, हरेंद्र अग्रवाल, रोहित चौधरी, सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल, विकास अवस्थी और मुकेश चौहान शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर

पंजाब में पूरा गांधी परिवार कर रहा प्रचार
कांग्रेस ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए जिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई नाम हैं. अब सवाल उठता है कि इस बार आखिर सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह यूपी के चुनाव से क्यों दूर हैं. सोनिया गांधी तो रायबरेली से सांसद हैं, ऐसे में भी उन्होंने इस बार यूपी के चुनाव से दूरी बनाई है. कांग्रेसी इससे मायूस है.
इस बार पूरा दारोमदार प्रियंका गांधी पर
यूपी में बीते चुनाव में राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जोरदार तरीके से प्रचार किया था लेकिन पार्टी को आपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. पार्टी सात सीटों तक सिमट गई थी. उस दौर में कांग्रेस पर परिवारवाद को लेकर भी जोरदार हमले हुए थे. इस बार कांग्रेस पिछली कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती है. पार्टी चाहती है कि यूपी में अकेले प्रियंका गांधी ही प्रचार करें ताकि परिवारवाद का हमला न हो सके साथ ही चेहरा बदलने से कांग्रेस को कोई चमत्कार होने की उम्मीद है. प्रियंका गांधी में कांग्रेसी देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं. जनता में भी उनकी खासी लोकप्रियता है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने इस बार यूपी का पूरा चुनाव प्रियंका गांधी पर ही केंद्रित किया है. कांग्रेस के कई बड़े नेता यूपी के रण से फिलहाल दूर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.